नई दिल्ली, 14 दिसम्बर 2023, उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, उत्तर-प्रदेश पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए नौकरी के मार्ग प्रशस्त कर दिये हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सूचित किया है। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को जारी किये गए विज्ञापन (सं. कु.खि. 16/2023) के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह सबी भर्तियाँ खेल कोटे से की जानी है। अतः जो युवा खेल क्षेत्र में अग्रसर है उनके लिए बड़ा अवसर है ।
UP Police Recruitment 2024: आवेदन 14 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2024 तक
उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर दिये जाने वाले एक्टिव लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया वीरवार, 14 दिसंबर अर्थात् आज से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। इस आवेदन हेतु शुल्क सभी श्रेणी से लिया जायेगा, आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जिसमे सभी वर्गों व महिला उम्मीदवारों के लिए समान ही रखा गया है।
UP Police Recruitment 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता
सामान्य श्रेणी की भांति ही खेल कोटे के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।