Govt. Vacancies

CG Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर सरकारी नौकरी की भर्ती का एलान, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर 2023, राज्य सरकार के बदलाव होने के साथ ही सभी विभागों में हलचल भी बढ़ गयी है, इसी क्रम में छत्तीगसढ़ पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल पदों पर हजारों की संख्या में पदों को भरने का एलान कर दिया है. इस भर्ती के लिए अब छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है.

जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में सम्मिलित होना चाहते हैं वे 1 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से सीजी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक भर सकते हैं, दी गयी तिथि के पश्चात् पोर्टल बंद कर दिया जायेगा.

Chhattisgarh Constable Vacancy 2023-24: शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं तय की गयी है। नक्सल प्रभावित या राहत शिविरों में रहने वाले उम्मीदवारों का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान में रखना होगा कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

Chhattisgarh Constable Bharti 2023: आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरा जा सकेगा. आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है, वहीँ  एससी/ एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी आवेदन शुल्क देय अनिवार्य है परन्तु उन्हें सामान्य श्रेणी की तुलना में महज 125 रुपये का भुगतान करना होगा.

Chhattisgarh Constable Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीईटी/ पीएसटी प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस प्रक्रिया में सफल उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *