DIGI App

एअरपोर्ट पर फर्जी टिकट से घुसने से रोकेगा DIGI App एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा चेक-इन की लंबी लाइन से छुटकारा, अब बोर्डिंग पास की जगह लगेगा आपका चेहरा

Digi Yatra App: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) एंड्रॉयड यूजर्स और प्लेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। DIAL ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए बीटा वर्जन पर आधारित डिजियात्रा ऐप (DigiYatra App) लॉन्च कर दिया है। ये पैसेंजर्स के लिए एक बायोमेट्रिक एनेबल्ड सीमलैस ट्रेवल एक्सपीरियंस (Biometric Enabled Seamless Travel) होने वाला है, जहां फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम में लोगों को अब एंट्री दी जाएगी। इस ऐप के सौ फीसदी इस्तेमाल होने पर फर्जी टिकट पर कोई शख्स एअरपोर्ट के भीतर प्रवेश नही कर सकेगा |

फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी
DIAL का कहना है की उसका उद्देश्य पैसेंजर्स की एंट्री पेपरलैस (Paperless) और सीमलैस (Seamless) तरीके से कराने का है। इसका मतलब ये कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने एंड्रॉयड पैसेंजर्स की अब से पेपरलैस और सीमलैस तरीके से एंट्री कराने की बजाय फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (Facial Recognition technology) के जरिए कराएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, यह सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को अपना पहचान पत्र और बोर्डिंग पास (Boarding Pass) लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।

हाल ही में DIAL ने दिल्ली एअरपोर्ट पर DIGI App के माध्यम से प्रवेश करने के लिए गेट लगाये है। इस पर लगी मशीन में उन यात्रियों के डाटा होता है, जो विमान से सफर करने वाले है । यहाँ कैमरा के सामने चेहरा दिखा कर 3 सेकेंड में एअरपोर्ट के भीतर प्रवेश कर सकते है । भविष्य में सरकार इस App के माध्यम से ही सौ फीसदी यात्रियों को प्रवेश देने की दिशा में कम कर रही है। ऐसा होने पर फर्जी टिकट से एअरपोर्ट पर प्रवेश

पाना नामुनकिन हो जायेगा |
एअरपोर्ट सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इस तरह के 3-4 मामले प्रत्येक महीने एअरपोर्ट थाने में दर्ज होती है अपने करीबी को अंदर तक छोड़ने के लिए लोग कैंसिल टिकट या एडिटेड टिकट दिखाकर या अन्य किसी प्रकार से टिकट से छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करते है । ऐसा करना एक अपराध है जिसमे एक से दो साल तक मुकदमे की सुनवाई अदालत में चलती है, तथा सामान्यत 20 हजार तक का आर्थिक जुर्माना लगाया जाता है लेकिन ऐसे मामलो के वजह से पुलिस और अदालत का समय बर्बाद होता है