Govt. Vacancies

उत्तर-पूर्व रेलवे में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी जानकारियाँ

RRC NER Apprentice (Vacancy)Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी करना आज भी लाखों युवाओं का सपना है, आज हम आपको बताने जा रहे है कि ये सपना रेलवे के किस जोन में पूरा किया जा सकेगा, आपको बता दें नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर की तरफ से अप्रेंटिस भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन एक हजार से भी अधिक पदों के लिए जारी किया गया. यदि कुल पदों की संख्या की बात करें तो वो 1104 पद हैं। रेलवे की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर, फाइटर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है। फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकेंगे।

आयु सीमा

इस भर्ती हेतु न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 25 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

www.ner.indianrailways.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *