एसबीआई भर्ती 2024
Govt. Vacancies

SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 180 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई

नई दिल्ली, 26 फरवरी 24. जो युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए दोहरी खुशखबरी है. दरअसल भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, साथ ही एसबीआइ में सरकारी नौकरी का सपना भी पूरा हो सकेगा. जो युवा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए सुनहरा अवसर. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के कुल 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. एसबीआई द्वारा जारी भर्ती (SBI SCO Recruitment 2024) विज्ञापन (सं.CRPD/SCO/2023-24/32) के अनुसार सिक्यूरिटी एनालिस्ट के तौर पर असिस्टें मैनेजर (23 पद), डिप्टी मैनेजर (51 पद), मैनेजर (3 पद) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (3 पद) समेत कुल 80 पदों पर भर्ती की जानी है.

वहीँ दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक और विज्ञापन (सं.CRPD/SCO/2023-24/33) के अनुसार मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड में मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) की बैकलॉग और रेगुलर रिक्तियों को मिलाकर कुल 100 पदों पर भर्ती की जानी है। इस प्रकार, दोनों ही भर्ती विज्ञापनों में घोषित रिक्तियों को मिलाकर कुल 180 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 4 मार्च 2024 निर्धारित है। अतः आप बिना देर किये अपनी योग्यता अनुसार जारी पदों हेतु अप्लाई करें. अप्लाई करने से पहले बैंक के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को पढना बिल्कुल न भूलें.

SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

SBI द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in के करियर सेक्शन में उपलब्ध एक्टिव लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.

SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सरकार के नियमानुसार वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है. यदि आप एसबीआई के द्वारा दोनों विज्ञापनों के लिए आवेदन करते हैं तो आपको दोनों हीं भर्तियों के लिए 750 रुपये देने होंगे है। हालाँकि दोनों भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन करना होगा। वहीँ उम्र सीमा में सरकार के नियमुसार ही छूट दी जाएगी. इसके अतिरिक्त आवेदन की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *