RPF Constable Recruitment 2024
Govt. Vacancies

RPF Constable Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी का एक बार फिर सुनहरा मौका, 4660 पदों पर की जायेंगी नियुक्तियां, अधिसूचना जारी

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2024. RPF Constable Recruitment 2024: भारत सरकार के अंतर्गत रेलवे मंत्रालय ने अपने सुरक्षा विभाग में भर्ती के आधिकारिक आदेश जारी कर दिये हैं. युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि रेलवे ने एक बार फिर उन्हें सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का अवसर प्रदान कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सीधी भर्ती के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में 4206 कांस्टेबल और 452 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना आज जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चूँकि अप्रैल में ही केंद्र सरकार के अधीन लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में इस बात की सम्भावना नही है कि अंतिम तिथि में कोई बदलाव होगा. अतः आप दी गयी आधिकारिक तिथि को ध्यान में रखते हुए अप्लाई करें. अन्यथा आपका आवेदन तारीख निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.

उम्मीदवार पदों की पूरी जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए पूरी जानकारी के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

RPF Constable Recruitment Bharti 2024 पदों का विवरण

रेलवे पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आज यानि 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की हैI ये सभी भर्तियाँ 4660 पदों पर की जाएंगी. उम्मीदवार पदों के विवरण से जुड़ी पूरी जानकारी इस प्रकार है.
कांस्टेबल पदों हेतु भर्ती के लिए 4206 की संख्या निर्धारित की गयी है वहीँ एस आई के पदों के लिए 452 की संख्या निर्धारित की गयी है. अतः दोनों को मिलाकर कुल पदों की संख्या 4660 है.




RPF Constable Recruitment 2024 पात्रता
रेलवे पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में बताया है कि कांस्टेबल पद के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है जबकि एसआई पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान ने ग्रेजुएट होना अनिवार्य है इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु भी 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.




RPF Constable Recruitment 2024 वेतन
रेलवे पुलिस में अंतिम रूप से चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को आरपीएफ कांस्टेबलों पद के लिए 21700/- वेतनमान के साथ अन्य सरकारी नियमांनुसार भत्ते दिए जायेंगे. यह भर्तियाँ लेवल-3 सीपीसी पे मैट्रिक्स जॉब है। जबकि आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए 35400/- रु सैलरी और पहले की भांति भत्ते मिलेंगे और ये लेवल-6 पे मैट्रिक्स की सरकारी नौकरी है.
RPF Constable Recruitment Bharti 2024 चयन प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:




स्टेज-1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) लिखित परीक्षा
स्टेज-2: शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)। (सीबीटी स्कोर के आधार पर, रिक्तियों के 10 गुना उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा)।
स्टेज -: दस्तावेज़ सत्यापन
स्टेज-4 : मेडिकल जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *