राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024
Govt. Vacancies

राजस्थान में सरकारी नौकरी हेतु 24 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, आज से शुरू होंगे आवेदन

जयपुर, 4 मार्च 2024. Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2024: सभी अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट होना चाहिए कि सरकारी नौकरी भर्ती में लोकसभा चुनाव का हस्तक्षेप न के बराबर होता है. चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद ज्यादा से ज्यादा इसका प्रभाव यह हो सकता है कि प्रक्रिया कुछ समय के लिए रोकी जाये इसके अतिरिक्त भर्ती के कैंसिल इत्यादि होने का कोई भी खतरा नहीं रहता है. अतः जिन अभ्यर्थियों में यदि इस प्रकार का कोई भ्रम है तो उसे तुरंत निकाल दें और अपनी योग्यता अनुसार उपलब्ध भर्तियों में परहेज करने से बचें.

अब बात करते हैं कि किस विभाग में निकली हैं सरकारी नौकरी. दरअसल राजस्थान सरकार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आयी है. स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर भर्ती का बिगुल बजा दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 तय की गयी है. यानि आपके पास आवेदन करने के लिए पूरे 20 दिनों का समय है. अतः बिना देर किये जल्दी से आवेदन करें.

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

राजस्थान सरकार के अंतर्गत इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों या निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, होटल, घर, दुकानों या मॉल या कोई अन्यत्र स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि तक आवश्यक है। इसके अतिरिक्त यह भी जानना जरुरी है कि यह भर्तियाँ सभी वर्गों के लिए हैं और विशेषकर विधवा या तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।





Safai Karamchari Bharti 2024: आयु सीमा

सभी आवेदकों को अप्लाई करने से पहले अधिसूचना को पढना बेहद आवश्यक है. जैसे कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आवेदन वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमनुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024:आवेदन प्रक्रिया




भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रखी गयी है. इस भर्ती में आवेदन पत्र SSO पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है. आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन पर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा. इसके बाद ऑनगोइंग रजिस्ट्रेशन पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *