यूपी पुलिस विभाग भर्ती 2024
Govt. Vacancies

UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर बम्पर भर्ती, जो अभ्यर्थी पहले रह गए उनके लिए सुनहरा मौका

अमित श्रीवास्तव, लखनऊ, 23 जनवरी 2024. उत्तर-प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, लेकिन जो युवा कांस्टेबल पद के लिए योग्यता अनुसार उपयुक्त नहीं थे, उनके लिए उत्तर-प्रदेश सरकार एक बार फिर उत्तर प्रदेश के ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आयी है. दरअसल यूपी पुलिस विभाग ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोगामर ग्रेड- ए भर्ती जारी कर दी हैं, ये भर्तियाँ अगले सप्ताह बंद कर दी जाएगी, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से निकाली गई इन दोनों वैकेंसी के लिए आगामी 28 जनवरी, 2024 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी। इसलिए अभी भी मौका है जो इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे हैं वो जल्द से जल्द इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर दें. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस विभाग में फ़िलहाल अब यही भर्तियाँ पूर्ण की जाएगी, इसके पश्चात् अब पुनः भर्तियाँ कब निकलेगी इसकी हाल-फिलहाल कोई भी सम्भावना न क बराबर है, अतः अभी बचे इन 5 दिनों में आवेदन कर पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना पूरा करें.

UP Police Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

पुलिस विभाग की ये सभी भर्तियाँ ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित की जा रही हैं. यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोगामर ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रक्रिया का नियमानुसार पालन करते हुए पूरा करना होगा। इसके साथ-साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। बिना फीस जमा किए उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं माना जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रकिया के माध्यम से कुल 930 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, प्रोग्रामर ग्रेड वैकेंसी कुल 55 पदां पर निकाली गई है। पदों की संख्या का विवरण नीचे डिटेल में दिया गया है।




UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती की पूरी जानकारी वर्गानुसार

कुल पद- 930
अनारक्षित 381
ईडब्ल्यूएस-91
अन्य पिछड़ा वर्ग-249
अनुसूचित जाति-193
अनुसूचित जनजाति-16
UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस प्रोगामार ग्रेड-A भर्ती वैकेंसी डिटेल्स




अनारक्षित- 24
ईडब्ल्यूएस-5
अन्य पिछड़ा वर्ग-14
अनुसूचित जाति-11
अनुसूचित जनजाति- 1
अतः आप सभी अभ्यर्थियों से निवेदन हैं आप जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर अपना भविष्य सुरक्षित करें. आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है ऐसे में अगले कुछ महीने नयी भर्तियाँ प्रभावित रहेंगी. अतः अभी वर्तमान में मौजूद इन भर्तियों में अप्लाई कर नौकरी की तैयारी शुरू कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *