अमित श्रीवास्तव, नई दिल्ली, 25 जनवरी 2024. Fighter Movie Review:फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पिछले वर्ष इसी माह शाहरुख़ खान स्टारर पठान में अपनी क़ाबलियत दिखा चुके हैं और उसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए इस बार निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन के साथ फाइटर लेकर आये हैं. वहीँ ऋतिक रोशन पिछली फिल्म विक्रम वेधा के बाद इस फिल्म में आसमानी करतब दिखाते नजर आयेंगे. हालाँकि ऋतिक की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मन मुताबिक कमाई नहीं कर पायी थी लेकिन इस फिल्म में वो सारे गुण है जो इस फिल्म को बेहतर और कमाई के मामले में भी अव्वल रहने वाली है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण भी नजर आयेंगी, इन दोनों को साथ देखकर लग ही नहीं रहा कि ये इन दोनों की साथ में पहली फिल्म है. दोनों ही स्टार्स की केमिस्ट्री शानदार और फिल्म के लिए सकारात्मक दिख रही है. इसके अतिरक्त फिल्म में अनिल कपूर भी अहम् रोल में नजर आ रहे हैं.
अब बात करते हैं फिल्म ‘फाइटर’ के फटाफट रिव्यू की. फिल्म देशभक्ति विषय पर आधारित है और अच्छी बात यह है कि फिल्म रिलीज़ भी 25 जनवरी यानि आज हुई है. इसलिए इस फिल्म की थीम और वर्तमान देश का माहौल मिला-जिला होने के कारण फिल्म अनुमान से बेहतर ही करती नजर आएगी. यदि फिल्म की बात करें तो फिल्म आपको एक अलग ही रोमांच पर लेकर जाएगी. पूरी फिल्म देखने तक आपके अन्दर देशभक्ति की भावना अपने चरम पर पहुँचेगी, फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री लड़ाकू विमानों के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे, जिसे देखकर आपकी कई बार सांसे थमेंगी और दिल भी धड्केगा. इसका एक कारण यह भी है कि इस फिल्म के विषय और उसकी स्टारकास्ट बेहद उम्दा है. फाइटर की कहानी एक सामान्य देशभक्ति फिल्म जैसी नहीं है बल्कि एक ऐसे विषय को लेकर है जो आपके जहन में कहीं न कहीं किसी कोने में दबा होगा जो इस फिल्म को देखने के बाद बाहर निकलेगा.
तो आपको बस यही कहना है कि शाहरुख़ खान की बात याद करते हुए कि अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लीजिये. क्योंकि इस फिल्म में आपको एक्शन रोमांच और रोमांस के साथ-साथ देशभक्ति का तगड़ा डोज़ मिलेगा. सिद्धार्थ का निर्देशन बाकमाल है और पिछली फिल्म की ही तरह यह फिल्म भी एक भव्य स्तर की बनाई गयी है जिसका आनंद आप आनंद के डायरेक्शन में जरुर उठाएंगे.
फिल्म को लेकर बने माहौल को देखते हुए फिल्म कम से कम 20 करोड़ की ओपनिंग लेगी और अगर इसका कंटेंट क्लिक कर गया तो लॉन्ग वीकेंड होने के चलते कम से कम 100 करोड़ भारत में ही कमायेगी.
मैं इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दूंगा. आप कहेंगे कि जब तारीफ ही कर रहे हैं फिर 1.5 स्टार किस बात के लिए काट लिए. तो मैं आपको बता दूँ, आप दर्शक है और मैंने ये फिल्म एक समीक्षक के रूप में देखी है. आपका अनुभव तय करेगा कि इसमें 1.5 स्टार और जुड़ने चाहिए की नहीं. फिल्म है जाहिर है कुछ न कुछ कमी आपको महसूस हो सकती है लेकिन हम ये अभी से बताकर आपके रोमांच को बिलकुल भी कम नहीं करना चाहते हैं. मेरा यह भी मानना है कि इस फिल्म को आप ओटीटी पर आने का इंतजार के चलते इग्नोर करने की गलती बिल्कुल न करें. इस फिल्म का असली मनोरंजन सिर्फ और सिर्फ थिएटर में होगा. शानदार स्टारकास्ट और बेहतरीन अभिनय का आनंद उठाइये और फटाफट अपनी टिकट बुक कर पहुँच जाइये अपनी मंजिल.