Govt. Vacancies

Lucknow University Recruitment: लखनऊ विश्वविद्यालय ने फैकल्टी के पदों पर निकाली 100 से अधिक भर्तियाँ, आवेदन के लिए बचे हैं बस 3 दिन

 

 सरकारी जॉब्स, उत्तरप्रदेश, लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University Recruitment 2023) ने विभिन्न विभागों हेतु  के फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 128 पदों पर निकाली गई इन भर्तियों में फिलहाल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि इस सप्ताह अंत 07 दिसंबर, 2023 तक समाप्त हो जाएगी। अतः जिन कैंडिडेट्स को फैकल्टी के पदों पर आवेदन करना है, वो जल्द से जल्द अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करें।

Lucknow University Recruitment 2023: 100 से अधिक पदों पर होंगी विभिन्न पदों पर भर्तियाँ

जारी अधिसूचना के अंतर्गत, कुल 128 पदों में से 84 असिस्टेंट प्रोफेसर और 29 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, प्रोफेसर के 13 और निदेशक के 2 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती विभिन्न विषयों में की जाएगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 17 नवंबर, 2023 से हो चुकी है, जो कि अब आगामाी 07 दिसंबर, 2023 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

Lucknow University Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य होगा। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये का देय अनिवार्य किया गया है।

Lucknow University Recruitment 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय में फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

आपको बताते चले कि सह सभी भर्तियाँ संविदात्मक(Cotractual) होगी, अतः इस ग़लतफ़हमी में बिलकुल भी नहीं रहना है कि यह भर्तियाँ रेगुलर है, अतः इससे सम्बंधित किसी भी जानकारों को समझने और पुष्टि करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ें. सर्वप्रथम उम्मीदवारों को लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (lkouniv.ac.in) पर जाना होगा। इसके बाद, ‘संकाय पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ खोजें। इस पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए या किसी भी जानकारी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय भर्ती 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *