अमित श्रीवास्तव, 5 फरवरी 2024. PNB SO Notification 2024: जो युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और इस सेक्टर में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो उन सभी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1025 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. बैंक ने ऑफिसर-क्रेडिट, मैनेजर-फॉरेक्स, मैनेजर-साइबर सिक्यूरिटी और सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्यूरिटी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. अतः आप अपनी योग्यता के अनुसार सम्बंधित पद हेतु अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
• जैसा कि आजकल आवेदन प्रक्रिया सामान्यतः ऑनलाइन ही कराया जाता है ठीक वैसे ही इन भर्तियों की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर बुधवार, 7 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आवेदन 25 फरवरी तक करते हैं तो उसके बाद सिस्टम आवेदन स्वीकार नही करेगा. अतः दिये गए समयान्तराल में ही अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें.
• आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि जारी भर्तियों के बारे में PNB SO Notification 2024 को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें, उसके बाद ही सम्बंधित पदों हेतु अप्लाई करें.
आवश्यक योग्यता:
• ऑफिसर-क्रेडिट पदों के लिए उम्मीदवारों को CA/CMA/CFA या फुल टाइम MBA कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
• आयु 1 जनवरी 2024 को 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड बैंक द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में देखें.
आवेदन शुल्क:
• सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1180 का आवेदन शुल्क देना होगा.
• वहीँ अन्य वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाली छूट के अंतर्गत कुल अनिवार्य शुल्क ₹59 देय होगा.
अधिक जानकारी:
• PNB SO Notification 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
• इसके अतिरिक्त यदि आपको कोई अन्य जानकारी आवश्यक है तो आप पंजाब नेशनल बैंक की की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं. आप इनके मुख्य कार्यालय दिल्ली स्थित द्वारका, सेक्टर 12 भी जाकर उचित जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालाँकि हम आपको सलाह देंगे दौड़ने की बजाय ऑनलाइन ही अपने सवालों के जवाब ढूंढ लें और अपने आवेदन की तैयारी शुरू कर दें.
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण तारीखें हैं:
आवेदन की तारीख को लेकर कोई संशय न रहे तो आपको बता दें कि नीचे दिये गए दोनों बिन्दुओं को ध्यान से पढ़ें. आवेदन कब शुरू हो रहा और कब समाप्त हो रहा है. आवेदन तिथि निकल जाने के बाद आपका आवेदन स्वीकार नही होगा.
• आवेदन शुरू होने की तारीख: 7 फरवरी 2024
• आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2024