Indian Army Recruitment 2024
Govt. Vacancies

Indian Army Recruitment 2024: अगर आप शादी-शुदा नहीं हैं तो भारतीय सेना दे रही है देशसेवा का सुनहरा अवसर, जल्दी करें अप्लाई

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2024। पिछले सप्ताह ही देश ने अपना 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया था, अभी देशभक्ति में सराबोर देशवासियों के लिए देशसेवा का एक मौका भी मिल रहा है. दरअसल इंडियन आर्मी में नौकरी पाकर देशसेवा की चाह रखने वाले लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती (NCC SPECIAL ENTRY SCHEME 56th COURSE- OCT 2024) के लिए आवेदन प्रकिया जारी है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 से पहले फॉर्म भर लें. अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं.

NCC SPECIAL ENTRY SCHEME Recruitment 2024: क्या है योग्यता के मापदण्ड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास NCC ‘C’ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. एक और बेहद महत्वपूर्ण बात यह भी है कि महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का अविवाहित होना भी अनिवार्य है.




Join Indian Army 2024: आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन से पहले पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.




Indian Army Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इंडियन आर्मी की ओर से एनसीसी स्पेशल एंट्री 2024 के माध्यम से कुल 55 रिक्त (अविवाहित पुरुष एवं महिला) पद पर भर्ती की जाएगी. इसमें से एनसीसी पुरुष के लिए 50 पद और एनसीसी महिला के लिए कुल 5 पद आरक्षित हैं. आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है. अतः आप अगर देशसेवा में इच्छा रखते हैं तो बिना देर किये फटाफट आवेदन करें और उसकी तैयारी में जुट जायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *