राजस्थान, 2 फरवरी 2024. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को कोरोना संक्रमण और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट करके बतायी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
बता दें कि वैसे तो भारत में कोरोना के मामले वर्तमान समय में नगण्य के समान चल रहे हैं लेकिन बदलते मौसम को देखते हुए इसे सौ फीसदी इसके संक्रमण के खतरे को नकारा नहीं जा सकता है