नई दिल्ली, 26 मार्च 2024. BGSYS IT Assistant Recruitment 2024: लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के ठीक पश्चात् बिहार सरकार ने सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक और मौका देने जा रही है. दरअसल बिहार सरकार के अंतर्गत पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS) ने अकाउंटेंट और इनकम टैक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. जारी आधिकारिक अधिसूचना के अंतर्गत, बीजीएसवाईएस आईटी सहायक भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 शाम 5 बजे तक निर्धारित है. इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 6570 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.
BGSYS IT Assistant Recruitment 2024: आवेदन प्रकिया
इन पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे. डाक द्वारा हाथ से मेल या ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.यदि कोई भी आवेदक ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त आवेदन करता है तो उस आवेदन को तत्काल निरस्त माना जायेगा.
BGSYS IT Assistant Recruitment 2024: पात्रता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी कॉम, एम कॉम या सीए इंटर योग्यता होनी अनिवार्य है. सीए इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
BGSYS IT Assistant Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
इन भर्तियों की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से दो प्रकार से की जाएगी. सबसे पहले आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके पश्चात् यदि आवेदक लिखित परीक्षा पास करने में सफल होता है तो उसे दूसरी प्रक्रिया यानि दस्तावेज़ सत्यापन में शामिल होना होगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे. अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व बेहतर तैयारी करें और उसके बाद ही परीक्षा में शामिल हों.
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है. इस चरण में, उम्मीदवारों को अपनी पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, आयु और जाति इत्यादि साबित करने के लिए प्रामाणिक दस्तावेज, प्रमाण पत्र और प्रशंसापत्र प्रदान करने की आवश्यकता होती है. ध्यान रहे कि दस्तावेज सत्यापन के दौरान कोई भी जरुरी कागज़ भूलने की गलती कतई न करें ऐसे में आपकी उम्मीदवारी निरस्त भी की जा सकती है.