UPSC EPFO PA Recruitment 2024
Govt. Vacancies

होली के अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के सुनहरे अवसर, कुछ में तो सिर्फ आज ही है अंतिम तिथि

नई दिल्ली, 24 मार्च 2024. लोकसभा चुनावों की घोषणा हुए बस कुछ दिन ही हुए हैं कि अब पूरा देश अगले दो दिनों तक होली के उत्सव में सराबोर रहेगा. वैसे तो पूरा देश चुनावी सरगर्मी में व्यस्त है और सबकी नजर किसको टिकट मिल रही और किसकी टिकट कट रही हैं लेकिन इसी कश्मकश के बीच केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के कई अवसर प्रदान करने के निर्णय लिया है. आज हम आपको बता रहे कि किन सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और अपनी होली के उत्सव को दुगना कर पाने में सफल होंगे. सबसे पहले बात करते हैं हरियाणा राज्य की. कुछ दिन पहले ही यहाँ के मुख्यमंत्री बदल दिये गए थे लेकिन उसका कोई भी दुष्प्रभाव सरकारी भर्तियों में नहीं पड़ा और हरियाणा सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती बरक़रार रखते हुए आवेदकों को राहत देते हुए उसके आवेदन की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया.

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, HSSC ने बढ़ाई अंतिम तिथि

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के बारे में पहले ही अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसी से जुड़ी बेहद अहम जानकारी आपको बताने जा रहे हैं. राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. नई तिथि के मुताबिक, अब आवेदक इस वैकेंसी के लिए 28 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च तक थी, जिसे बढ़ाकर 28 मार्च कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. 

Haryana Police Constable Recruitment 2024: आवेदन फॉर्म में सुधार का अंतिम अवसर 

एचएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के साथ-साथ करेक्शन विंडो भी ओपन की गई है. इसके तहत, जिन उम्मीदवारों को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो गई तो वो भी अपनी गलती को सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को 28 मार्च, 2024 तक का समय दिया गया है.

Haryana Police Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 1 फरवरी, 2024 तक 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा के भीतर आना चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

HSSC Police Constable Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रखी गयी है अतः आवेदन करने से पहले सभी नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें. आइये आपको बताते हैं कि इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे शुरू करेंगे.  सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा. अब होम पेज पर हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें. आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें. इस प्रिंटआउट के माध्यम से भविष्य में इससे सम्बंधित किसी भी जानकारी को स्वयं लॉग इन करके चेक कर सकते हैं.

वहीँ हरियाणा सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार में भी हाल ही के दिनों में बदलाव देखने को मिला लें उसके बावजूद बिहार राज्य में सरकारी नौकरियों के देने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ए ब्लॉक हॉर्टिकल्चर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरू किये थे. जिसकी अंतिम तिथि आज यानि 24 मार्च है. आइये जानते हैं कि क्या है यह भर्ती क्या आप इसके योग्य हैं ?

BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन तिथि बढाई, अप्लाई करने के लिए बचे है 24 घंटे से भी कम

बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या अन्य किसी राज्यों की तुलना में सदैव सबसे अधिक रहती हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के युवाओ को सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. दरअसल बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय के अंतर्गत प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी (Block Horticulture Officer, BHO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 1 मार्च से आमंत्रित किए जा रहे हैं. कुल 318 पदों वाली बिहार बीएचओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 21 मार्च को समाप्त हो गई थी, जिसे युवाओं की बढती मांग को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाने का निर्णय  लिया है. BPSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 24 मार्च यानि आज तक आवेदन (BPSC BHO Application 2024) कर सकते हैं.

BPSC BHO Application 2024: कैसे कर सकते हैं आवेदन?

बिहार प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी भर्ती के लिए आवेदन BPSC द्वारा ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं. आवेदन हेतु उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती (BPSC BHO Recruitment 2024) अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, अन्य लिंक से BPSC अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत यूजरनेम व पासवर्ड से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.

BPSC बिहार BHO भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित 750 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये ही है. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को आवेदन तिथि तक ही करना होगा.

BPSC Recruitment 2024: आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ ही आपको राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाऐगा. जनरल, ओबीसी वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में मात्र 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने हॉर्टिकल्चर में बीएससी/ एग्रीकल्चर साइंस आदि किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु पुरुष अभ्यर्थी के लिए 37 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थी के लिए 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी. पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *