Govt. Vacancies

HPSC HCS Prelims 2023: हरियाणा पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन; DSP, तहसीलदार समेत 121 विभिन्न पदों की भर्ती

नई दिल्ली। हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी जानकारी है, हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सर्विसेस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और एलॉयड सर्विसेस 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 1 दिसम्बर 2023,  शुक्रवार से प्रारम्भ हो रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा (HPSC HCS Prelims 2023) के लिए अधिसूचना (सं.58/2023) पिछले माह 17 नवंबर को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया आज 1 दिसंबर से शुरू होगी, यह प्रक्रिया आज से लेकर 21 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को इसी अवधि के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये भी भरना होगा।

HPSC HCS Prelims 2023: समझें पूरी आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और उम्मीदवारों को एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, (hpsc.gov.in) पर दिये जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा और उसके बाद अपनी रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके कैंडिडेट्स अपने अप्लीकेशन को एग्जाम सम्बंधित आधिकारिक फीस भरने के बाद सबमिट कर सकेंगे।

HPSC HCS Prelims 2023: कौनकौन से उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन?

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार दूसरे राज्य से है जैसे दिल्ली, पंजाब, उत्तर-प्रदेश इत्यादि तो उसे  आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को भी अनारक्षित वर्ग में अप्लाई करना होगा।

HPSC HCS Prelims 2023: DSP, तहसीलदार समेत 121 पदों की भर्ती

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इस बार की राज्य सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन कुल 121 पदों के लिए किए जाने की घोषणा की है। आयोग के द्वारा आधिकारिक मुहैया करायी गयी जानकरी के अनुसार इसमें डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), नायब तहसीलदार, एक्साइज एण्ड टैक्सेशन ऑफिसर, ट्रैफिक मैनेजर, ब्लॉक डेवेलपमेंट एण्ड पंचायत ऑफिसर आदि समेत विभिन्न पदों की घोषित रिक्तियां शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *