कोलकाता, 24 अप्रैल 2024. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी नौकरियों में जरुर कुछ गिरावट देखी जा सकती है परन्तु राज्य सरकार लगातार युवाओं को सरकारी नौकरी के सुनहरे अवसर प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल राज्य सरकार में मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी एवं सहायक अनुसंधान अधिकारी के रिक्त पदों को भरने के लिए 81 पदों पर भर्ती का एलान कर दिया गया है. इन भर्तियों ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई 204 तक है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. चूँकि इस भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रखी गयी है ऐसे में आवेदकों को अप्लाई करने से पूर्व विभाग के द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन को पढना न भूले. अपनी पात्रता एवं योग्यता के साथ-साथ सभी जरुरी जानकारी समझ लें.
WBPSC Recruitment 2024: योग्यता एवं पात्रता
चूँकि यह भर्तियाँ राज्य सरकार के द्वारा जारी की गयी है अतः ऐसे में राज्य सरकार की कुछ शर्ते एवं नियमों को भी ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है. इन पदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थी का इसी क्षेत्र से सम्बंधित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से डिग्री प्राप्त होना चाहिए. अभ्यर्थी को बंगाली/ नेपाली पढ़ने- लिखने, मत्स्य पालन एवं बंदरगाह से संबंधित ज्ञान होना अनिवार्य है. इन सबके अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 39 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकार के नियमानुसार ओबीसी और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. पुनः दोहराया जा रहा है कि आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की विस्तृत जांच के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करना बिल्कुल न भूलें.
WBPSC Recruitment 2024- आवेदन पत्र एवं नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
WBPSC Vacancy 2024: आवेदन प्रकिया आवेदन
चूँकि आपको पहले ही बताया जा चुका है कि आवेदन प्रक्रिया पूर्णतयः ऑनलाइन है अतः सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अवश्य रख लें. यदि आवेदन या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप मुखर्जी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित कार्यालय पर जाकर सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.