भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भर्ती 2024
Govt. Vacancies

UIDAI Recruitment 2024: UIDAI ने निकाली सरकारी नौकरी, ASO और AAO पदों पर होगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2024. लोकसभा चुनावों के दरमियान युवाओं और अनुभवी लोगों के लिए सरकारी नौकरी के लगातार अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में सरकारी नौकरी के इच्छुक आवेदकों के सुनहरा अवसर. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुंबई स्थित रीजनल ऑफिस के लिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) और असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा 15 अप्रैल को जारी अधिसूचना के अनुसार 2 ASO और 1 AAO के पदों पर भर्ती (UIDAI Recruitment 2024) की जानी है. सभी उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देने योग्य जानकारी है कि भर्ती प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर की जानी है.

UIDAI Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

UIDAI द्वारा विज्ञापित असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) और असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती (UIDAI Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, uidai.gov.in पर एक्टिव लिंक पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं. आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म इसी अधिसूचना के साथ में दिया गया है. उम्मीदवारों को इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए अधिसूचना में दिए गए पते पर जमा कराना होगा. आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि  13 जून 2024 है.

UIDAI Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

UIDAI द्वारा जारी भर्ती (UIDAI Recruitment 2024) अधिसूचना के अनुसार ASO पदों के लिए केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में कम से कम 3 वर्ष तक पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के किसी पद पर या न्यूनतम 5 वर्ष तक लेवल-4 के किसी पद कार्यरत होना अनिवार्य है. हालांकि, राज्य/केंद्र शासित क्षेत्रों के विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में समान पद पर कार्यरत कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार, AAO पदों के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल -7 के पद पर 3 वर्ष या लेवल-6 के पद पर 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. राज्यों या यूटी या पीएसयू के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती ऑफलाइन है और इसमें आवेदन सरकारी कर्मचारी ही कर सकते हैं. ध्यानार्थ रहे कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है. वेबसाइट पर आप सिर्फ अधिसूचना और उससे सम्बंधित फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. उसको भरकर ऑफलाइन माध्यम से कार्यालय में जमा कराना होगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भर्ती 2024 अधिसूचना व अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख (13 जून 2024) से की जाएगी. योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UIDAI ASO, AAO Recruitment 2024) अधिसूचना देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *