आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024
Govt. Vacancies

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती, क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट के 4 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू

जयपुर, 20 फरवरी 2024. राजस्थान सरकार ने एक बार फिर युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया. राजस्थान में आज से क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट के हजारों पदों के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं। ऐसे युवक जो सरकारी नौकरी की तलाश मे हैं वे आज यानी 20 फरवरी 2024 से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से निकाली गयी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि अगले माह मार्च, 20, 2024 तक है.  आवेदन पत्र RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

सभी आवेदक ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

RSMSSB Vacancy 2024: भर्ती की विस्तृत जानकारी

आरएसएमएसएसबी की ओर से यह भर्ती कुल 4197 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
• क्लर्क ग्रेड 2: 645 पद (नॉन टीएसपी)
• जूनियर असिस्टेंट: नॉन टीएसपी- 2788 पद एवं टीएसपी- 764 पद

RSMSSB Recruitment 2024: योग्यता




राजस्थान सरकार की इर से जारी इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/ डीओईएसीसी द्वारा संचालित ‘ओ’ या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम/ कंप्यूटर सर्टिफिकेट आदि प्राप्त किया हो। इसके अलावा 1 जनवरी 2025 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन विस्तृत रूप से अवश्य कर लें।

RSMSSB Clerk, Junior Assistant Recruitment 2024: एप्लीकेशन प्रॉसेस




इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये, ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
यदि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो भी उन्हें एक अवसर और मिलेगा. उसके लिए आवेदक को उसमें संशोधन करने के लिए 300 रुपये जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *