Haryana Police Constable Recruitment 2024
Govt. Vacancies

Haryana Police Constable Recruitment 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, पढिये पूरी जानकारी

नई दिल्ली, 19 फरवरी 2024. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों के लगातार अवसर दिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में भी पुनः सरकारी नौकरी की बहाली होने जा रही है. दरअसल हरियाणा पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरकर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.

आवेदन पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा. सभी आवेदकों से आग्रह है कि फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता एवं मापदंड की जांच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवश्य कर लें.

Haryana Police Constable Recruitment 2024: योग्यता

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत को एक विषय के रूप में पढ़ा हो.

HSSC Police Constable Recruitment 2024: आयु सीमा





इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को सरकार के अनुसार नियम के तहत छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 फरवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं.

HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के कुल 6000 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें से कॉन्स्टेबल पुरुष जीडी के लिए 5000 पद एवं कॉन्स्टेबल महिला जीडी के लिए 1000 पद आरक्षित हैं.

कैसे करें आवेदन





इस भर्ती में भाग लेने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है, इसके अतिरिक्त किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा. हालाँकि आवेदन कल 20 फरवरी से प्रारंभ हो रहे हैं अतः दिये गए समयानुसार ही आप आवेदन जमा करें. तारीख निकल जाने केबाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *