नई दिल्ली, 10 दिसम्बर 2023, गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार (Guru Jambheshwar University GJU Hisar, GJU Non-Teaching Recruitment 2023 ) ने नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के तहत, कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आधिकारिक वेबसाइट https://www.gjust.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
GJU Non-Teaching Recruitment 2023: ये हैं अहम तिथियां
अप्लाई करने के लिए गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने 7 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. जारी अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क के 15, लैब अटेंडेंट 10 और वर्क इंस्पेक्टर के 01 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, ग्राउंड्स मैन 2 और चपरासी के 12 खाली पदों पर भी नियुक्ति की जाएंगी। सभी भर्तियाँ नियमानुसार की जायेंगी और यह भी स्पष्ट किया गया है कि अंतिम तिथि 27 दिसम्बर के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को पढ़ कर अपने सवालों के जवाबों की पुष्टि कर लें, यदि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
GJU Non-Teaching Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इन भर्तियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा, मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत होना चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को निर्धारित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। वहीं, अभ्यर्थियों को को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आनी चाहिए।
-लैब अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, दसवीं में हिंदी/ संस्कृत में होना चाहिए।
-ग्राउंड्स मैन के पोस्ट पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए।