10th pass youth will get government job in postal department without paper, know news
Govt. Vacancies Trending

खुशखबरी 10वीं पास युवाओं को बिना पेपर के मिलेगी डाक विभाग में सरकारी नौकरी, जानें ख़बर

10th pass youth will get government job in postal department without paper, know news

भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1137 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद भरे जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता : भारत के किसी भी स्कूल बोर्ड से मैथ्स, इंग्लिश व स्थानीय भाषा के 10/ दसवीं पास

उम्र सीमा – न्यूनतम 18 साल और अधिक्तम 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की आख़िरी तारीख -08 मार्च 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं. और अंतिम तारीख 07 अप्रैल 2021 है.

आवेदन करने के लिए आपको भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पे जाके ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

चयन की प्रक्रिया : ग्रामीण डाक सेवक पदों की भर्ती के लिए अलग से विशेष कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी इसके लिए आपकी 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और केवल योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ये सभी भर्तियां (ग्रामीण डाक सेवक) छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल में की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *