UPSC EPFO PA Recruitment 2024
Govt. Vacancies

UPSC EPFO PA Recruitment: यूपीएससी ने ग्रेजुएट्स के लिए सहायक पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, आवेदन का अंतिम मौका आज

नई दिल्ली, 27 मार्च 2024. जो युवा ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए भारत सरकार की ओर से शानदार अवसर मिला है. हालाँकि यह अवसर अब लगभग निकलने की कगार पर है क्योंकि इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आज अंतिम तिथि है. संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में ग्रेजुएट्स के लिए निजी सचिव(पर्सनल असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती निकाली थी.  इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, आज यानी कि, 27 मार्च, 2024 को इन पदों को भरने के लिए आवेदन विंडो बंद कर दिये जायेंगे. इसलिए, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए आज अंतिम अवसर है. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें. अंतिम तिथि निकल जाने के बाद आवेदन विंडो बंद कर दिया जायेगा. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य चाहिए. इसके अलावा, कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार अप्लाई करने से पूर्व अवश्य पढना चाहिए.

भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 323 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें, सामान्य श्रेणी के लिए 132, ईडब्लूएस वर्ग के लिए 32 और ओबीसी के लिए 87 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके साथ ही, एससी के लिए 48 और एसटी वर्ग में 24 पदों पर भी नियुक्ति होगी.

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 28 मार्च, 2024 से 3 अप्रैल, 2024 तक का मौका दिया जाएगा. इसके बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा. इसलिए कैंडिडेट्स को निर्धािरित अवधि के भीतर ही एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना होगा.

UPSC EPFO PA Recruitment 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती हेतु आवेदक की उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, यदि आवेदक सामान्य श्रेणी से है. वहीँ ओबीसी श्रेणी के आवेदक को 3 वर्ष की छूट है और अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के आवेदकों को 5 वर्ष तक की छूट है. इसके अतिरिक्त जो आवेदक दिव्यांग श्रेणी हैं उन्हें सबसे ज्यादा 10 वर्ष तक की छूट है ऐसे में सामान्य श्रेणी के आवेदक की अधिकतम 30, ओबीसी की अधिकतम 33 वर्ष, अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदक की 35 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 40 वर्ष तक की अधिकतम उम्र सीमा मान्य है. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री के अतिरिक्त आवेदक को प्रति मिनट 120 वर्ड की टाइपिंग भी हिंदी और इंग्लिश में आनी अनिवार्य है. भर्ती में यह भी बताया गया है कि वैसे तो संघ लोक सेवा आयोग का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है परन्तु यह भर्तियाँ देश के किसी भी हिस्से में की जा सकती हैं. यह भर्ती ग्रुप बी के अंतर्गत है हालाँकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह भर्ती नॉन-गैजेट की श्रेणी में होगी और 2 वर्ष का प्रेबेशन पीरियड भी होगा. इस भर्ती को हासिल करने के लिए आवेदक को 2 घंटे की लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा देश के 80 अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. अतः आवेदक अपने स्थान के नजदीकी शहर से परीक्षा में शामिल हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *