Govt. Vacancies

UIIC Assistant Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया में सहायक पदों भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर 2023, युवाओं के लिए कोई भी क्षेत्र ख़राब नही होता है जब बात सरकारी नौकरी की हो, ऐसा ही एक क्षेत्र बीमा भी है, जहाँ सरकारी नौकरी के उम्मीद रखने वाले युवाओं के लिए बेहद अहम् जानकारी है. देश में बीमा की सार्वजनिक क्षेत्र की चुनिन्दा सरकारी कंपनियों में से एक यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने विभिन्न राज्यों में 300 से अधिक सहायक पदों पर भर्ती (UIIC Assistant Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी की. सहायक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार, 18 दिसंबर से शुरू हो गई है और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 8 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन जमा कर अप्लाई सकते हैं.

UIIC Assistant Recruitment 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया, ये रहा लिंक

यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन फॉर्म यूनाइटेड इंडिया कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, uiic.co.in पर सुविधा उपलब्ध करायी है. उम्मीदवारों को आवेदन हेतु इस वेबसाइट पर जाना होगा और फिर करियर सेक्शन में जाकर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जिसका भुगतान आवेदन तिथियों के भीतर ही करना होगा। एससी/एसटी, दिव्यांग और कंपनी के नियमित कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है।

UIIC Assistant Recruitment 2024: इन पदों के लिए क्या है उचित योग्यता

यूनाइटेड इंडिया द्वारा जारी सहायक भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य होगा और उम्मीदवार की उम्र सीमा 30 सितंबर 2023 को 30 वर्ष से अधिक न हो। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *