राजस्थान जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2024
Govt. Vacancies

Rajasthan JPA Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई

नई दिल्ली, 12 फरवरी 2024. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 फरवरी, 2024 से शुरू कर दी है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक 09 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी 10 मार्च, 2024 तक फीस जमा कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। सरकार के नियमानुसार अंतिम तिथि 9 मार्च के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया ही है.

Rajasthan JPA Recruitment 2024: भर्ती विवरण और आयु सीमा

जारी अधिसूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईबीसी या अन्य राज्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, राज्य के ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लोगों को 600 का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी श्रेणी के लोगों को 450 का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अप्लाई करने से पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य पढ़ें उसके पश्चात् ही अप्लाई करें.



Rajasthan JPA Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, “जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी), 2024” पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। आवेदन प्रपत्र भरें। सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *