Farmer Protest Live update
Trending

Farmer Protest Live: MSP गारंटी पर नहीं बनी बात, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसानों की दिल्ली कूच की तैयारी

नई दिल्ली, 13 फरवरी 2024. केंद्र सरकार और किसानों के मध्य चल रही खींचतान में फ़िलहाल कोई शांति नजर नहीं आ रही है. किसानों का दिल्ली कूच रोकने के लिए केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक चली लम्बी बैठक में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर बातचीत का कोई सकारात्मक हल नहीं निकल सका है.  दिल्ली से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। केन्द्र सरकार और किसानों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने एक बार फिर राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसान संगठन आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे। वे अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए लाखों की संख्या में  सड़कों पर उतर रहे हैं।

दिल्ली की सभी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली की सभी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में हुए प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर खास सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. हरियाणा सरकार ने विभिन्न स्टेडियमों को अस्थायी जेल में तब्दील करने का आदेश दे दिया है वहीँ केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को भी पत्र लिखकर बवाना स्टेडियम को भी अस्थायी जेल बनाने की गुहार लगायी है.

फतेहगढ़ साहिब, पंजाब: किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि  हमारे सभी किसान भाई तैयार हैं और बैठक भी हो रही है. हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते…जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा बैठक के बाद हम आगे बढ़ेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *