NVS Recruitment 2024 नवोदय विद्यालय भर्ती 2024
Uncategorized

NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय में बम्पर भर्ती, नॉन-टीचिंग पदों पर निकली 1377 पदों पर नियुक्तियां, आवेदन करने की तिथि बढाई गयी

नई दिल्ली, 28 मार्च 2024. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लगभग सभी राज्यों में युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर दिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नवोदय विद्यालय समिति सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आयी है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2024 से शुरू हो गई है जो 30 अप्रैल 2024 तक थी, लेकिन अब नवोदय विद्यालय समिति ने लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए आवेदन तिथि अगले 14 मई 2024 तक के लिए बढ़ा दी है. जो युवा सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरे अवसर से कम नहीं है. योग्य एवं इच्छुक आवेदक इस भर्ती में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति(NVS) की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है. इस लेख में नीचे जाकर इस भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक विज्ञापन भी एक लिंक के माध्यम से अटैच किया गया है. उन्हें सुझाव है कि आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने से पूर्व अपनी पात्रता के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया को समझ लें. जिससे उन्हें आवेदन करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.

NVS Recruitment 2024: आवेदन प्रकिया

विभिन्न पदों हेतु नॉन-टीचिंग पदों पर निकली विभिन्न भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर ओपन करें. उसके पश्चात् नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें, जो कि वेबसाइट खुलने के साथ ही सबसे पहले अलग से ओपन होता है, जिसमे सबसे ऊपर लिंक नॉन-टीचिंग भर्ती से सम्बंधित है. उसपर क्लिक करें. क्लिक करने के पश्चात् आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें. जिससे की भविष्य में किसी भी प्रकार की इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु यह प्रिंट आउट आवेदक के लिए सहायक होगा.

NVS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

नॉन-टीचिंग भर्ती में भाग लेने के लिए फीमेल स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन के साथ 1500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त अन्य सभी पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है. हालाँकि सरकारी नियमानुसार एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

NVS Recruitment 2024: भर्ती विवरण

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी भर्ती के माध्यम से कुल 1377 रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसमें से महिला स्टाफ नर्स के 121 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी के 05 पद, ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी के 12 पद, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी के 04 पद, लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी के 01 पद, स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप C के 02 पद, केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप C के 78 पद,जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) के 21 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) के 360 पदों, इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप C के 128 पदों, लैब अटेंडेंट, ग्रुप C जे 161 पदों, मेस हेल्पर, ग्रुप C के 442 पदों और मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप C के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी.  अतः जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं उनके लिए एक शानदार अवसर है कि इन भर्तियों में सम्मिलित होकर अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूर्ण करें. चूँकि आगामी माह से लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में यह सम्भावना है कि प्रक्रिया में रुकावट या कुछ देरी भी हो सकती है. ऐसे में आवेदकों को ध्यान रखना है कि वेबसाइट और उनके द्वारा प्रदान की गयी ईमेल को समय-समय पर चेक अवश्य करते रहे.  

नॉन-टीचिंग भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक विज्ञापन हेतु इस लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *