Trending

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन व आगजनी, कल राजस्थान बंद का आह्वाहन

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को पूरे एक दिन भी बमुश्किल हुए और इसी बीच राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गयी, इस हत्याकांड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया है। शाम से लेकर देर रात तक जयपुर से लेकर अलवर तक राजस्थान के कई जिलों और शहरों में राजपूत समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्साए लोग जयपुर सहित जगह-जगह बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर के कई निजी स्कूलों ने भी कल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है जिनकी जानकारी वो बच्चों के अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से भेज रहे हैं.

पुलिस के अतिरिक्त उच्च विभाग के अधिकारी इस मामले पर नजर बनाये रखे हुए हैं और आला अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। परन्तु मामला पुलिस के काबू से बाहर जाता दिख रहा है, राजपूत समाज के लोगों ने हत्यारों के पकड़े जाने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। सभी राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर, जोधपुर और बारां सहित कई जगहों पर बंद का आह्ववान किया है। राजपूत समाज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हत्यारों को जल्द पकड़ा नहीं गया तो पूरे प्रदेश को बंद कराकर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। डीजीपी ने लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर को जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके घर के लिविंग रूम में तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुई जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई। यह पूरी घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी गईं। लहूलुहान हालत में उन्हें मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गनमैन सहित चार लोग घायल हो गए। गनमैन सहित दो घायलों को इलाज के लिए सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामड़ोली ने कहा कि इसमें किसी बड़े गिरोह एवं लोगों का हाथ हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो करणी सेना प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। उल्लेखनीय है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को काफी समय से धमकियां भी मिल रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *