नई दिल्ली, 31 जनवरी 2024: पेटीएम उपभोक्ताओं के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, आरबीआई ने कंपनी को यह भी आदेश दिया है कि 29 फरवरी 2024 के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी खातों में राशि जोड़ने पर रोक लगा दी जाए।
आरबीआई ने कहा कि एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने लगातार अनुपालन मानकों की अवहेलना की है। इसके अलावा, पेटीएम बैंक से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं, जिनकी वजह से भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राहकों का क्या होगा?
आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मौजूदा ग्राहक अपने मौजूदा खातों में मौजूद राशि का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे वह राशि सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, वह इस्तेमाल की जा सकती है।
आगे क्या होगा?
आरबीआई ने कहा है कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक की अनुपालन स्थिति की निगरानी करेगी। अगर कंपनी अनुपालन मानकों का पालन करने में विफल रहती है, तो आरबीआई उसके खिलाफ और भी कार्रवाई कर सकता है।