नई दिल्ली, 21 दिसम्बर 2023, दोस्त कब दुश्मन जाये इसका अंदाज़ा लगा पाना असंभव है, ऐसा ही कुछ आज कल हो रहे एक घटनाक्रम से ये बात आपको बिल्कुल सही लगेगी. दरअसल हम बात कर रहे हैं मशहूर यूट्यूबर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा की. कुछ वक़्त पहले दोनों ने एक ही मचं साझा किया था लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि आज दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन बैठे हैं. यूट्यूब पर अपनी बातों से लोगों को प्रेरित करने वाले दो जाने माने इनफ्लूएंसर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच का आज से लगभग 1 हफ्ते पहले शुरू हुए इस डिजिटल झगडा अब और आगे बढ़ गया है। आठ दिन पहले शुरू हुए इस विवाद में दोनों ही तरफ से ताबड़तोड़ तरीके से एक दूसरे से अपने-अपने यूट्यूब चैनल से बातों के तीर छोड़े जा रहे हैं, और अपनी बात को सही साबित करने और दूसरे को गलत साबित करने के लिए हर दूसरे दिन नये-नये वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। आलम ये है कि दिन दोनों के बीच की इस लड़ाई में अब लोग भी मजा लेने लगे हैं।
वीडियो से हुई जंग की शुरुआत
मह्श्हुर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी और बिज़नस कोच विवेक बिंद्रा की बीच छिड़ी इस जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब संदीप महेश्वरी ने एक वीडिया स्कैम से सम्बंधित अपलोड किया. मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो प्रसारित किया उसमे दो लड़के बात करते दिखाए गये और बताया गया कि एक लड़के ने कहा कि उसने 50,000 रुपये में खरीदा है. जबकि दूसरे ने 35,000 रुपये में खरीदने की बात कही। दोनों ने ही बताया कि इनके साथ गलत हुआ है। जबकि वादा किया गया था कि दाढ़ी आने से पहले गाडी आजायेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ बल्कि क़र्ज़ में और डूब गए. बिजनेसमैन बना देंगे का झासा देकर हमे वास्तव में सेल्समैन के स्तर का बना दिया.
संदीप महेश्वरी ने स्कैम बताया
संदीप महेश्वरी की विडियो में लड़के यह कहते दिखे कि उनके साथ गलत हुआ। जब उन्होंने ये कोर्स खरीदा तो उनसे कहा गया कि इसे एक प्रॉडक्ट की तरह अब दूसरे लोगों को बेचा जाए। यहां अब संदीप महेश्वरी की एंट्री होती है जो कहते हैं कि ये स्कैम अब रुकना चाहिए।
वीडियो हटाने का दबाव सही ?
संदीप ने इस विडियो को अपने चैनल के बाद इस वीडियो को उन्होंने यूट्यूब कम्यूनिटी में पोस्ट कर दिया। अब यहां उनका कहना है कि उन पर वीडियो को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। इल्जाम संगीन लगाया कि कुछ लोग उनके घर भी आए।
फिर आये दूसरे महारथी विवेक बिंद्रा
इसके बाद इस मामले में विवेक बिंद्रा की एंट्री होती है और अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ विवेक बिंद्रा यूट्यूब कम्यूनिटी पर पोस्ट करके संदीप महेश्वरी को खुली चुनौती देते हैं। सबसे दिलचस्प ये है कि डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी के जवाब में जो वीडियो बनाया उसमें वो बार बार उन्हें जानेमन के नाम से संबोधित करते हैं।
बिंद्रा ने बोला ‘जानेमन’ क्यों पीछे पड़े हो
विवेक बिंद्रा ने महेश्वरी के लिए जवाबी वीडियो बनाया है. जिसमें वो बार बार उन्हें जानेमन कहते हैं. अपने वीडियो में विवेक बिंद्रा कहते हैं, ‘आपने स्कैम बोला, मैं आपको जवाब देता हूं। आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा, लोग आपको इतना प्यार करते हैं, उसका कैसे भी आप फायदा उठा लोगे? आप स्कैम कह रहे दूसरी साइड तो पूछ लेते जानेमन।
लाखों में हैं फॉलोअर्स
हैरानी की बात ये हैकि इस डिजिटल झगडे में शामिल दोनों दिग्गजों के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स लाखों में हैं। मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जबकि दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा के 21 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
हालाँकि विडियो में खुलकर किसी का नहीं लिया गया नाम
इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि जिस वीडियो को लेकर बवाल खड़ा हुआ उसमें किसी का भी नाम नहीं लिया गया था। न तो वीडियो में नजर आए लड़कों ने उस तथाकथित ‘बड़े यूट्यूबर’ का नाम लिया और न ही संदीप महेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी में पोस्ट किए गए वीडियो में किसा के नाम का जिक्र किया। तो फिर अचानक उसमें डॉक्टर विवेक बिंद्रा कहां से कूद गए। क्योंकि जब तक विवेक बिंद्रा ने बीच में कूदकर संदीप महेश्वरी को चुनौती नहीं दी तब तक किसी को भी दूसरे इन्फ्लूएंसर का नाम पता ही नहीं था। और अब सारा जमाना जानता है।