Loan App Scam
Trending

क्या आप भी करते हैं Loan Apps का इस्तेमाल? तुरंत कर दें डिलीट

जितनी तेजी से दुनिया मॉडर्न हो रही है, अपराध भी उसी रफ्तार से मॉडर्न हो रहे हैं। आज के समय में लगभग हर इंसान के हाथ में मोबाइल फोन और इंटरनेट उपलब्ध है, एक क्लिक से कुछ भी किया जा सकता है फोन के जरिए, लेकिन मोबाइल फोन में जितना हमें सहूलियत दी है उतनी ही परेशानी भी खड़ा कर सकता है। इसी मोबाइल फोन की वजह से आपको चूना लग सकता है।

आपने लोन देने वाले तमाम तरह के ऐप के बारे में जरूर सुना होगा इसके साथ ही उनके फ्रॉड के बारे में भी जरूर सुना होगा। यह लोन देने वाले ऐप फर्जी तरीके से काम करते हैं वह भी बिना रजिस्ट्रेशन के। पीटीआई की खबर के अनुसार, ज्यादातर डिजिटल लोन देने वाले ऐप केंद्रीय बैंक के साथ रजिस्टर्ड नहीं है और खुद ही संचालित किए जाते हैं।

इन ऐप के जरिए लोगों को ऑनलाइन कर दिया जाता है जिसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के छात्रों द्वारा ब्लैकमेल किया जाता है, इतना ही नहीं उनके मोबाइल का सारा डाटा भी चुरा लिया जाता है।  साइबर दोस्त ने इसी को लेकर एक चेतावनी जारी की जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर आप ऐसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं।

आज हम आपको इन्हीं लोन देने वाले ऐप के जरिए होने वाले कुछ अपराधों के बारे में बताएंगे और इन लोन देने वाले ऐप की लिस्ट भी बताएंगे जिससे की आप सावधान रह सकें।

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने किया फर्जी लोन ऐप के संचालकों का भंडाफोड़

घटना 24 अगस्त 2022 की है, जब दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने फर्जी मोबाइल एप के द्वारा लोन देने और निजी डेटा का इस्तेमाल करके पैसे हड़पने के लिए फर्जी ऑपरेशन चलाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया था। 2 महीने तक चले इस ऑपरेशन के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरोह से जुड़े 22 लोगों को गिरफ्तार किया जो दिल्ली में भी थे और अन्य राज्यों में भी मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में बताया कि क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करके चाइना को सारा पैसा भेजा जा रहा था।

आगे पुलिस ने बताया कि गिरोह ने फेक ऐप का इस्तेमाल करके 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की। पूरा कर्ज चुका देने के बाद भी यह स्कैमर्स बाज नहीं आते और कर्ज लेने वाले की भी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर न्यूड फोटो बना कर ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार गिरोह ने अपने ठिकानों को पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों में शिफ्ट करने का प्लान बनाया था।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंस्टेंट लोन एप्स से डाटा चुराने वाले दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंस्टेंट लोन एप से लोन देकर डाटा चुरा, ब्लैकमेल करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। लोन की राशि जमा करने के बाद भी यह गिरोह उनसे पैसे मांगता और नहीं देने पर न्यूड फोटो बनाकर बदनाम करने की धमकी देता। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और टीम ने लगभग एक हफ्ता मुंबई और राजस्थान में रहकर गैंग का भंडाफोड़ किया।

चीनी लोन ऐप से धोखाधड़ी

घटना 14 सितंबर 2022 की है, जब ऐंठने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चीनी ऐप का इस्तेमाल करते थे, जिन्हें डाउनलोड करते ही लोगों के मोबाइल का सारा डाटा उनके पास पहुंच जाता था। इस ठगी में उनके साथ 60 एजेंट जुड़े हुए थे, मामला चंडीगढ़ का है।

इन तरह की एप्स से बचने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे जिनके बारे में हम आपको यहां बताएंगे–

  • जब आप ऐसे फर्जी ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आपके पर्सनल डाटा जैसे– फोटो गैलरी, कांटेक्ट लिस्ट, कैमरा की परमिशन मांगते हैं, इसलिए हमेशा ऐसी एप्स से बचें जो आपको लगता है कि आपके निजी डेटा की परमिशन मांग रहे हैं।
  • अगर आपको लोन चाहिए और किसी ऐप पर आप भरोसा भी नहीं कर सकते तो आपको हमेशा किसी बैंक या फाइनेंशियल संस्था के पास जाना चाहिए।
  • कई बार यह फर्जी ऐप आकर्षक ऑफर के साथ इंस्टेंट लोन उपलब्ध कराने का दावा करती हैं, तो आपको इससे भी बचना है।
  • अगर आपके मोबाइल पर कोई लिंक आता है जिस पर क्लिक करने के लिए आपको कहा जा रहा है, तो आपको ऐसे लिंक से बच कर रहना चाहिए। इस लिंक पर क्लिक करने से आपका सारा डाटा चोरी हो सकता है और डाटा को लेकर आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है।
  • Google Play Store या App Store के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

आरबीआई ने ऐसे ही कुछ फर्जी लोन देने वाले एप्स की लिस्ट बनाई है जिन्हें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, यह लिस्ट तो और भी बड़ी हो सकती है, आरबीआई अभी इस पर और जांच पड़ताल कर रही है जिससे कि इन सारे एप्स को बंद किया जा सके।

  • Cash Machine Loan
  • Pay For Minute Cash
  • Fast Paisa
  • More Cash
  • Cash book
  • Hand Cash Friendly Loan
  • Belono Loan
  • Coco Loan
  • Reliable Rupee Cash
  • Early Credit App
  • Eagle Cash Loan App
  • Cash Carry App
  • Cash Park
  • Rich Cash
  • Cash Advance
  • Cash Fish
  • Cash Light
  • Cash Ray
  • Cash Room
  • Cash Tree
  • CB Loa
  • Store Loan
  • Matero Finance
  • Cash Host
  • Goldcash
  • Mobile Cash
  • Easy Credit
  • Money Tree
  • Loan Fortune
  • Rupee Smart
  • Flash Rupee
  • Zo Zo Cash
  • Cash Park
  • Live Cash
  • Sun Cash
  • Income Loan
  • Unit Cash
  • Bright Cash
  • Magic Money
  • Sunny Loan
  • Royal Cash

आरबीआई ने कई सारे लोन देने वाले एप्स को बैन किया है, ये इन फर्जी एप्स की छोटी लिस्ट है, ये ऐप्स कई बार अलग अलग नाम से लॉन्च होती रहती थीं।

आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरह के 1200 से ज़्यादा फर्जी ऐप्स भारत में मौजूद हैं।

ऐसे ऐप्स से सावधान रहें, सतर्क रहें।

लोन की ज़रूरत पड़ने पर किसी भी बैंक जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *