Trending

Maldives News: मालदीव के राष्ट्रपति और विदेश मंत्रालय की वेबसाइटें देर रात हुईं ठप, जांच में जुटी एजेंसियां के छुटे पसीने

माले, 7 जनवरी 2024: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू, विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय सहित कई आधिकारिक वेबसाइटें शनिवार रात को अचानक ठप पड़ गईं। हालाँकि वेबसाइटों के ठप होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही मालदीव सरकार की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान आया है।

वेबसाइटों के ठप होने से मालदीव के स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह एक ऐसा समय होता है जब मालदीव में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा होती है,  राष्ट्रपति की वेबसाइट से नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है, जबकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से पर्यटकों को मालदीव की यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है।

वेबसाइटों के ठप होने की जांच के लिए मालदीव सरकार की ओर से तीन एजेंसियों को नियुक्त किया गया है। इन एजेंसियों में राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एजेंसी (NITA), राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा प्राधिकरण (NISA) और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्राधिकरण (NCSA) शामिल हैं।

एजेंसियों ने बताया कि वे वेबसाइटों के ठप होने के कारणों की गहन जांच कर रही हैं। जल्द ही इस मामले में स्पष्टीकरण दिया जाएगा।

वेबसाइटों के ठप होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें साइबर हमला, तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि शामिल हो सकती है।

मालदीव सरकार की ओर से इस मामले में सतर्कता बरती जा रही है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वेबसाइटें जल्द से जल्द बहाल कर दी जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *