बाहरी दिल्ली,27 अक्टूबर, उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने मंगोलपुरी में कल रात्रि हुए हुडदंग को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने माँग की है कि सभी उपद्रवियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये, हंसराज हंस ने अपने पत्र में लिखा कि “जैसा की आपको अवगत होगा कि कल 26 अक्टूबर 2020, तक़रीबन 8 बजे रात्रि को F- ब्लॉक, मंगोलपुरी में कुछ अराजकतत्वों ने हुडदंग मचाते हुए कार, बाइक, घर और दुकानों को नुकसान पहुँचाया, खुलेआम इस तरह के कृत्य से मंगोलपुरी और उसके आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की गयी है जो कि स्वीकार्य नही है |
अतः आपसे आग्रह है कि मंगोलपुरी में हुई इस वारदात को आप स्वयं संज्ञान में लेते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और उनकी कड़ीसे कड़ी सजा सुनिश्चित की जाये, जिससे भविष्य में इस तरह का कृत्य कोई भी अपराधी न कर सके | पहले भी मैंने क्षेत्र में नशाखोरी और सट्टे से सम्बंधित विषय आपके संज्ञान में रखे हुए हैं, जिसमे आपके द्वारा की गयी कार्यवाही से क्षेत्र में कुछ सुधार हुआ परन्तु अभी भी समस्या का पूर्ण समाधान क्षेत्रवासियों को प्राप्त नही हो सका है | अतः आप पुनः एक बार मेरे संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित सभी डीसीपी, एसीपी एवं थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग लेकर इस दिशा में मेरे संसदीय क्षेत्र की दृष्टिकोण से और बेहतर एवं सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें” |