Public Interest Updates Trending

मध्य प्रदेश के चार जिलों में लॉकडाउन लागू , जानिए कब तक लागू रहेगा लॉकडाउन

Lockdown implemented in four districts of Madhya Pradesh, know how long the lockdown will remain in force

कोरोना सक्रमण के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए मध्य प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने चार जिलों में लॉकडाउन के आदेश दिए है जिसमें खरगोन ,जिसला , रतलाम बेतुल और छिंदवाड़ा जिला शामिल है | खरगोन ,जिसला , रतलाम और बेतुल में कुल 2 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई |


है लेकिन छिंदवाड़ा जिले में कुल 3 दिनों के लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है। डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने कोरोना केसों पर काबू करने के लिए गुरुवार को यह अहम फैसला लिया है । रतलाम, खरगोन और बेतुल जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा तो वहीं छिंदवाड़ा ज़िले में गुरुवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर पाबंदी रहने वाली है |

इससे पूर्व मध्य प्रदेश सरकार ने 12 जिलों में संडे लॉकडाउन को लागू किया था जिसमें खरगोन ,जिसला , रतलाम बेतुल और छिंदवाड़ा जिला भी शामिल थे । छिंदवाड़ा के कलेक्टर श्री सौरभ सुमन जी ने कहा है कि , ”यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योकि जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है और बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी राज्य से रंग पंचमी मनाने के लिए आ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *