Learn how to apply for unemployment allowance online
Government schemes

जानें कैसे करें बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन

बेरोजगारी भत्ता योजना  को  भारत के हर राज्य में अलग-अलग चलाई जाती है | बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत  किसी राज्य में  एक हज़ार (1000) प्रति माह युवकों को  दिया जाता  है  तो अन्य किसी राज्य में यह राशि म ₹3500 प्रति माह तक  होती है ।

इस  वक्त  जो बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई  जा रही है  वह  सिर्फ  युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि युवती के लिए भी है  और जिस किसी ने भी  अपनी पढ़ाई तो  पूरी कर ली है परन्तु पढ़ाई पूरी करने के बाद  उनके पास कोई नौकरी नहीं है ।

बेरोजगारी भत्ता योजना 50 फ़ीसदी केंद्र सरकार और अन्य 50 फ़ीसदी  राज्य सरकार  देने के लिए जिम्मेवार होती है|   अगर आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना  या अन्य कोई भी भत्ता योजना नहीं चलाई जा रही है तब राज्य में  किसी  भी  बेरोजगारी को  बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे

बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें?

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  आमतौर पर लगभग हर राज्य के लिए समान होती है | सरकारी हेल्पलाइन  यहां पर आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन  प्रक्रिया बता रहे हैं बिहार राज्य के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी  अलग हो सकती है । इसलिए इस पे  धयान दे

बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।

◆ सबसे पहले आवेदक को बिहार सरकार  की शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

◆ आधिकारिक वेबसाइट पे क्लीक करने के बाद  एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको  न्यू  एप्लीकेशन रेगिस्ट्रशन  (New Applicant Registration) के ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा ।

◆ अब आपको यहां पर अपनी कुछ निजी जानकारी फील करनी  होगी । (उदहारण के लिए  आवेदक का  नाम आवेदक की  ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा ।

◆ आवेदक को अगले चरण में यह  चयन करना होगा कि आप आवेदन किसी वसुधा केंद्र से कर रहे हैं या खुद से ऑनलाइन ।

◆ सभी जानकारी फील /भरने के बाद आवेदक को फोन पर आए हुए OTP को दर्ज करना होगा ।

◆ आवेदक को  जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस योजना का  चयन करना होगा

◆  आवेदक सामने तीन प्रकार के योजना और इसके विकल्प आएंगे BSCC, SHA, KYP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *