know to apply for Pradhan Mantri Awas Yojana जानें कैसे करें आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए
Government schemes

जानें कैसे करें आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी | प्रधानमंत्री आवास योजना  के अंतर्गत सभी  गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को घर  निर्माण हेतु  पैसे  उपलब्ध  करवाए जाता  हैं,   प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे  गरीब घर बनाने या फिर  अपने  घर की मरम्मत करवाने के लिए  खर्च कर सकते हैं।

जानें   कैसे  ऑनलाइन  आवेदन करें  प्रधानमंत्री आवास योजना (Urban)-PMAY (U) के लिए

1. प्रधानमंत्री आवास योजना  (Urban)-PMAY (U) ऑनलाइन  आवेदन करने के लिए   इसकी आधिकारिक वेबसाइट ‘https://pmaymis.gov.in/ ‘पर जाना होगा

2.  इस आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे  आपको Citizen Assesment विकल्प चुनना है उसके बाद आपको अन्य  विकल्प दिखाई देंगे जिसमें बोहोत सारे स्थान के बारे में  विकप्ल होगा   उन में से आपको उन स्थान का चयन  करना है जिस  जगह से बिलॉन्ग करते

3.  आप जैसे ही अपने स्थान का चयन करते है और उस पर क्लिक करते हैं उसके बाद एक नई विंडो आपके सामने  ओपन होकर आ जाती है जिसमें आप अपना आधार कार्ड संख्या या अपना Vartual Id संख्या दर्ज करनी होगी ।

4.  आधार कार्ड संख्या और आपका नाम सही है तो आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो  जाएगा जो  की नीचे कि और दिखाया गया है , इस आवेदन फॉर्म को आप को पूरी तरह से भर लेनी हो गए , ध्यान दीजिएगा कि आप से कोई गलती ना हो , फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा , आपका आवेदन फॉर्म सबमिट होता है आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या दे दी जाती है जिसका उपयोग आप भविष्य में अपने एप्लीकेशन की स्थिति को जानने के लिए कर पाओगे ।

step 5. ध्यान दीजिएगा जब आप एप्लीकेशन को सबमिट करते हैं तो जो रजिस्ट्रेशन नंबर आती है उसको आप कहीं सेव करके रख लेना , ताकि आप भविष्य में अपने एप्लीकेशन की स्थिति को चेक कर सको ।

step 4 . आधार कार्ड संख्या और आपका नाम सही है तो आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो  जाएगा जो  की नीचे कि ओर  दिखाया देगा  , इस आवेदन फॉर्म को पहले पूरा पढ़ के भरना होगा ,  फॉर्म  भरते  समय ध्यान दीजिएगा कि आप से कोई गलती ना हो , फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा , आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के  सबमिट होता ही आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या  दी जाती है |

step 5.  इस बात का ध्यान  रखिएगा  की  जब आप ऑनलाइन  एप्लीकेशन को सबमिट  करते हैं  उसी वक्त  जो रजिस्ट्रेशन नंबर आती है उसको आप कहीं लिख के  रख ले  , ताकि  भविष्य में  आप अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन की स्थिति को   चेक कर सको ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *