Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana 2023
Government schemes

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023:विशेषताएं,उद्देश्य, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

बालिका जन्म एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति एक सकारात्मक सोच को जाग्रत कराने का लक्ष्य लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी योजना का शुभारंभ किया गया जिसके लाभ से मध्यप्रदेश राज्य में स्त्रीलिंग का अनुपात बढ़ेगा अर्थात् पुरुषों की संख्या की तुलना में महिलाओं के अनुपात में आने वाले समय में अवश्य ही सुधार देखने को मिलेगा  , बालिकाओं के शैक्षिक स्तर में बढ़ोत्तरी हो एवं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गईI मध्य प्रदेश सरकार अक्सर महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने हेतु कई योजनाओं का शुभारंभ करती रहती है जैसे मुख्‍यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना , नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना इत्यादि |

योजना हेतु क्या है आवश्यक पात्रता ????

  • मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने हेतु लाभार्थी मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए I
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब परिवार की un बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म 1/4/2008 के बाद हुआ हो।
  • माता पिता आयकर दाता न हों।
  • जिस परिवार में अधिकतम दो संतानें हैं और पिता अथवा माता की मृत्यु हो गई हो, ऐसे में इस बच्ची के जन्म के 5 वर्ष तक पंजीकरण आसानी से कराया जा सकता है।
  • जेल में बंद महिला कैदियों से जन्म लेने वाली बालिकाओं को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।
  • बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी संतान (बालिका) योजना के लिए पात्र होगी।
  • बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु कितनी होनी चाहिए केवल 21 साल की उम्र के बाद ₹1लाख को राज्य सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।

क्या हैं इस योजना के लाभ?

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के गरीब वर्ग की बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • अगर एक ही परिवार में दूसरी संतान के रूप में एक साथ दो बेटियों ने जन्म लिया हो तो वह मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • अगर किसी परिवार ने संतान गोद ली हो तो वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते।
  • योजना के अंतर्गत दिए गए धनराशि का उपयोग दहेज के रूप में इस्तेमाल नहीं होगा।

योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि की किश्तों का प्रावधान

  • पहली किश्त– इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले लगातार 5 वर्षों तक ₹6 हज़ार मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा किए जाएंगे और कुल ₹30 हज़ार जमा किए जाएंगे।
  • दूसरी किश्त– इसके बाद बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹2000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • तीसरी किश्त– बालिका कक्षा 9 में प्रवेश लेती है तो ₹4 हज़ार की धनराशि होती सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • चौथी किश्त– यदि बालिका कक्षा 11 में प्रवेश लेती है तो उसे ₹6000 की धनराशि दी जाएगी।
  • पांचवी किश्त– बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर ₹6000 बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • छठवीं किश्त– और जब बालिका 21 वर्ष की आयु को पार कर लेगी तब उसे ₹1 लाख की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

आवेदन निरस्त होने के इन कारणों को नजरंदाज़ करने से बचें 

  • अगर किसी बालिका का बाल विवाह होता है तो इस स्तिथि में आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
  • बालिका की मृत्यु हो जाने पर भी आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
  • वह बालिका जो पहले बाल देख रेख संस्था ने रहती थी लेकिन अब वह मध्य प्रदेश से बाहर अपने अभिभावक के साथ चली गई हो, ऐसी बालिकाओं का भी आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जहां पर आप को आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा, आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आपको जनसामान्य का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और वहां आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आवेदन फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें, उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी, जैसे बालिका के व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की जानकारी, टीकाकरण की स्थिति व पत्राचार की जानकारी तथा दस्तावेज; प्रदान करनी होंगी।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, इस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप आसानी से आवेदन फॉर्म को स्तिथि को चेक कर सकते हैं।

लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र ऐसे देखें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा जहां आपको नीचे की तरफ प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, इस नए पेज पर आपको बालिका का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और “खोजें” पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद प्रमाण पत्र खुल जायेगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे देखें मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन लिस्ट

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसे बात आपके सामने होमपेज खुलेगा, इस होमपेज पर आपको बालिका विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर प्रमाण पत्र के लिए लाडली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम है या नहीं देख सकते हैं। लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च किया जा सकता है जैसे–
  1. बालिका के नाम से
  2. बालिका के माता के नाम से
  3. बालिका के पिता के नाम से
  4. बालिका के पंजीयन क्रमांक से
  5. बालिका के जन्म दिनांक से
  • इसके बाद “खोजें” के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी।

हेल्पलाइन नम्बर्स

  • ईमेल– ladlihelp@gmail.com
  • फैक्स– 0755-2550912
  • टेलीफोन नंबर– 0755-2550910

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *