Take advantage of 35 services related to Aadhaar card sitting at home with mAadhaar app, you can update your address yourself
Government schemes

mAadhaar ऐप से घर बैठे आधार कार्ड से जुड़ी 35 सर्विस का फायदा उठाए, खुद कर सकते एड्रेस अपडेट

Take advantage of 35 services related to Aadhaar card sitting at home with mAadhaar app, you can update your address yourself

आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए काफी इम्पोर्टेंस है. यह केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है. वही आपके आधार कार्ड का सही होना भी बहुत ज़रूरी होता है इसमें गलती होना भी आप पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एम आधार एप का नया वर्जन लॉन्च किया गया है।

एम आधार ऐप के ज़रिये अब आप अपने स्मार्टफोन से ही Aadhaar कार्ड से जुड़ी 35 सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए बस आपको  अपने मोबाइल में एम आधार ऐप डाउनलोड करना है.

एम आधार ऐप पर मिलने वाली सुविधाएं

एम आधार एप में आधार को डाउनलोड करना या रीप्रिंट आधार का ऑप्शन भी दिया जाएगा

पेपरलेस ई-केवाईसी डाउनलोड या क्यूआर कोड शेयर करना

इसके जरिए आधार कार्ड को लॉक भी किया जा सकता है

बिना किसी डॉक्यूमेंट के आप इस ऐप के जरिए अपने आधार में पता अपडेट करा सकते हैं

इस ऐप में आप अपने परिवार के पांच सदस्यों का आधार रख सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं

यहां से डाउनलोड करें mAadhaar app

>> https://tinyurl.com/yx32kkeq (Android)

>> https://tinyurl.com/taj87tg (iOS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *