Government schemes

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, राजस्थान, 2023

जैसा की आप सब जानते ही होंगे कि राजस्थान में महिलाओं की साक्षरता दर बहुत कम है I जिसके चलते राजस्थान सरकार आए दिन महिला सशक्तिकरण की राह में कई योजनाओं का आयोजन प्रदेश की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए करती रहती है I शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए राजस्थान सरकार कई योजनाओं का आयोजन करती है , जिससे राजस्थान का युवा शिक्षित साक्षर और सुबोध बने I इसी संदर्भ में राजस्थान सरकार द्वारा एक ऐसी योजना का आयोजन राजस्थान की बालिकाओं के लिए किया गया है जिससे उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से हो सकेगी I इस लेख के माध्यम से हम आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान 2023 की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, इस योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता क्या है? कैसे आवेदन करें ?इन तमाम सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा l

इस योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है इस योजना के अंतर्गत राजस्थान बोर्ड से उत्तीर्ण हुई राजस्थान की सभी 10वीं एवं 12वीं छात्राओं को फ्री स्कूटी वितरित की जाती है I इस योजना का फायदा केवल और केवल राजस्थान राज्य की पात्र छात्राएं ही उठा पाएंगी I सर्वप्रथम इच्छुक बालिकाओं को इस योजना के लिए आवेदन करना होगा I उसके उपरांत राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की लाभार्थी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी l जिससे लाभार्थी छात्राएं योजना के तहत फ्री स्कूटी प्राप्त कर सकेंगी I

इस योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है। प्रदेश में कई सारी बालिकाएं ऐसी हैं जो पढ़ाई में प्रतिभावान तो हैं लेकिन पारिवारिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा नहीं हासिल कर पाती हैं। ऐसी बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुफ्त स्कूटी का वितरण किया जाएगा जिससे कि वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई के समय स्कूटी का इस्तेमाल कर कॉलेज आ जा सकें इतना ही नहीं बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

कौन से लाभ मिलेंगे इस योजना से

  • राजस्थान देवनारायण योजना के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा साथ ही बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता भी मिलेगी।
  • बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए निशुल्क स्कूटी और छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा।
  • जो बालिकाएं पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • बालिकाएं जिन्होंने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • शिक्षा क्षेत्र में बालिकाओं की साक्षरता दर में वृद्धि होगी।
  • ग्रेजुएशन कर रही बालिकाओं को हर वर्ष ₹10000 और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही बालिकाओं को हर वर्ष ₹20000 की राशि प्रदान की जाएगी।

योजना की योग्यता

  • इस योजना में वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी जो पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं जैसे बंजारा लोहार गुर्जर राईका रेबारी आदि।
  • केवल राजस्थान के मूलनिवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • आवेदन कर रही छात्रा की पारिवारिक वार्षिक आय ₹2लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि छात्रा को 12वीं कक्षा में 75% अंक प्राप्त हुए हैं तब ही वह आवेदन के लिए पात्र होगी।
  • अगर आवेदक छात्रा ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है तो उससे इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • स्कॉलरशिप का लाभ छात्राओं को तभी मिलेगा जब वह कॉलेज संस्थान में ग्रेजुएशन में 75% उपस्थिति बनाए रखे हों।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

स्कूटी वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • फीस की रसीद
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें आवेदन

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर अब होम पेज खुलेगा जिसने आपको अपना लॉगइन विवरण दर्ज करना है। अगर आप इस पोर्टल में पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके सिटीजन कॉर्नर में क्लिक करें।
  • अब आप अपनी सुविधा अनुसार संबंधित आईडी से अपना पंजीकरण पूजा कर सकते हैं।
  • जब आपका पंजीकरण सफल हो जाए उसके बाद अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एक बार फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमें अब आपको देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले चरण में आपको एक आवेदन पत्र मिलेगा, आवेदन फॉर्म को भरकर अपनी शैक्षिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों को उनके साथ संलग्न कर अपलोड करना होगा।
  • अब “Submit” पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका इस योजना के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।

योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

  • क्या गरीब परिवार की बालिकाएं ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं?

जी हां

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा में कितने प्रतिशत अंक हासिल करने आवश्यक हैं?

75 प्रतिशत अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *