प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को माननीय प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए शुरू किया था। हालांकि इसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को दिल्ली के लाल किले में ही कर दी थी। प्रधानमंत्री जनधन योजना को विश्व का अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय समावेश योजना माना गया है।
प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य था कि वे इस योजना के अंतर्गत करीब 7.5 करोड़ बैंक खाते खुलवायें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता ले पाए, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने करीब 7.25 लाख बैंक कर्मचारियों को ई-मेल भेजा कि वे इस कार्य में अपना सहयोग दें।
प्रधानमंत्री जनधन योजना को मिला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री जन धन योजना से मिलने वाले उपलब्धियों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने खूब सराहा और उन्होंने प्रमाण पत्र भी जारी किया ।
भारत सरकार की वित्तीय सेवा विभाग ने 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच सबसे ज्यादा बैंक खाता खोलने का रिकॉर्ड बनाया जिसकी संख्या 1809 6130(एक करोंड अस्सी लाख छियानवे हजार एक सौ तीस) रही।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की सराहना करते हुए कहा प्रधानमंत्री जनधन योजना अर्थव्यवस्था के मामले में जबरदस्त परिवर्तन लाएगा।
जानिए क्या है प्रधानमंत्री का जन धन योजना?
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) वित्तीय समावेश विभाग द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य भारत के गरीब जनता को आर्थिक सेवा प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराना, जिसके अंतर्गत वे बैंक में बचत खाता, जमा खाता, प्रेषण, ऋण , बीमा और पेंशन आदि की सेवायें ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता कहां से खुलवाएं?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी बैंक के किसी भी शाखा से जनधन खाता खुलवा सकते हैं इसके अलावा व्यवसाय प्रतिनिधि यानी बैंक मित्र आउटलेट में भी खोला जा सकता है।
खाता खोलने के लिए आवश्यक प्रलेख
- खाता खोलने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड या आधार नंबर होना काफी है, क्योंकि इसके अलावा किसी अन्य प्रलेख की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- यदि आधार कार्ड में आपका पता बदल गया है तो भी आप अपना आधार नंबर दे सकते हैं।
- यदि किसी कारणवश आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध ना हो तो ऐसी स्थिति में आप अपना मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग, लाइसेंस या फिर नरेगा कार्ड से अपने खाते को आसानी से खुलवा सकते हैं।
- यदि परिस्थिति ऐसी हो कि आपके पास कोई भी वैध सरकारी प्रलेख उपलब्ध ही ना हो तो आपके पास तब भी निम्नलिखित माध्यम उपलब्ध हैं :
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार के विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र
- वैधानिक या विनियामक प्राधिकरण द्वारा जारी पहचान पत्र
- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जारी पहचान पत्र
- लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र जिसमें व्यक्ति की सत्यापित तस्वीर शामिल हो।
नोट : सभी जारी पहचान पत्रों में आवेदक की तस्वीर लगी होनी चाहिए।
क्या आपको चेक बुक भी मिलेगा?
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको ₹1 भी जमा करने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर खाताधारक को चेक बुक की आवश्यकता है तो उसे बैंक के न्यूनतम शेष राशि से संबंधित मानदंड को मानना होगा।
जानिए इस योजना से आपको कौन–कौन से लाभ मिलेंगे ?
- ₹30000 का जीवन बीमा
- ₹100000 का दुर्घटना बीमा
- जमा की गई राशि पर ब्याज
- हालाकी इस खाते में आपको ₹1 भी रखने की जरूरत नहीं है लेकिन सलाह यही दी जाएगी आपको की रुपए कार्ड से एटीएम कार्ड द्वारा पैसे निकालने के लिए कुछ राशि खाते में जमा रखने चाहिए
- भारत के कोने कोने में आसानी से पैसे भेजने की सुविधा
- पेंशन और बीमा उत्पादों तक पहुंची
- जो सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं बैंक खातों से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा
- 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी
- प्रत्येक परिवार के खाते में विशेषकर महिला के खाते में ₹5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाएगी
- दुर्घटना बीमा तथा रुपए डेबिट कार्ड को 45 दिनों में कम से कम एक बार जरूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए