Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चरल पोर्टल 2023: पंजीकरण, स्टेटस चेक करें

उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम यूपी एग्रीकल्चरल है। इस पोर्टल की सहायता से किसान सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के कृषि पोर्टल पर नई योजनाएं, ऑनलाइन आवेदन और नई जानकारियां अपडेट की जाती रहती हैं।

UP Agriculture का टोकन generate करने के लिए भी आपको इस पोर्टल पर जाना होगा। उत्तर प्रदेश के सभी किसान इस वेबसाइट के जरिए कृषि उपकरण टोकन और खेत तालाबों के लिए ऑनलाइन टोकन निकाल सकते हैं।

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

• किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन
• समस्या निवारण प्रणाली
• अपना पंजीकरण संख्या जानें
• अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जानें
• किसान कल्याण मिशन
• लाभार्थियों की सूची
• सफलता की कहानी
• सहभागी फसल निगरानी और निदान प्रणाली
• जरूरी योजना में लाभ वितरण
• कहां, किसको क्या लाभ मिला?
• यंत्र खेत/तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें

पंजीकरण
इस पोर्टल के जरिए उत्तर प्रदेश के किसान पंजीकरण भी कर सकते हैं हालांकि अभी ऑनलाइन प्रक्रिया में सर्वर डाउन हो जाने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आप पंजीकरण के लिए विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी या जनपद के उप कृषि निदेशक से संपर्क करें।

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए क्या है योग्यता?
अगर इस योजना के तहत आप सोलर पंप यह कोई भी उपकरण लेना चाहते हैं तो आपको पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

• आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
• आवेदक के पास आधार कार्ड से जुड़े किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में एक सक्रिय बचत खाता होना आवश्यक है।
• जिन किसान भाइयों को पहले से किसी अनुदान योजना का लाभ मिल रहा है वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।

किसान यंत्र टोकन कैसे प्राप्त करें?

• सबसे पहले आपको agriculture.up.nic.in पर पंजीकरण करना होगा।
• उसके बाद इस upagriculture.com आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• यहां आपको सबसे नीचे “यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें” ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
• अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जहां पर महत्वपूर्ण सूचना सेक्शन में आपको कुछ लिंक्स दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें।
• अब अंतिम चरण में एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी और आप सभी विवरण दर्ज करके टोकन जनरेट कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपने यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल के जरिए किसी भी यंत्र के लिए आवेदन दिया है और अब आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक “अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपका जनपद ब्लॉक और किसान पंजीकरण संख्या मांगी जाएगी, उसे दर्ज करें।
सभी जानकारियां देने के बाद आप “खोजें” बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने आपकी सब्सिडी का स्टेटस आ जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर क्या है?
7235090578

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *