उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए यूपी सेवायोजन के नाम से एक जॉब पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला के ज़रिए युवाओं को नौकरी दी जाएगी और सरकार को बेरोजगारी के आंकड़ों को कम करने में मदद भी मिलेगी।
क्या है योजना का मुख्य उद्देश्य?
सेवायोजन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है कि उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं की तलाश को पूरा किया जाए और जल्द से जल्द उन्हें नौकरी दी जाए। साथ ही अगर आप प्राइवेट जॉब के साथ-साथ सरकारी नौकरी की भी तलाश कर रहे हैं तो सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic पर विजिट कर पंजीकरण कर सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से हर साल कई सारे युवाओं की नौकरी की तलाश पूरी हो रही है इतना ही नहीं हुआ अपने मनपसंद नौकरी को भी चुन रहे हैं और उसमें अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं।
Sewayojan पोर्टल के लाभ
- आप अपना रजिस्ट्रेशन कहीं से भी करा सकते हैं।
- इसके अलावा आपके ईमेल पर नौकरी से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
- अभ्यर्थियों को नौकरी ढूंढने में आसानी होगी।
इस योजना में पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
- दसवीं की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
इस पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण?
- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आपको “Are You A Job Seeker” पर क्लिक करना है।
- तीसरे चरण में आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको पंजीकरण के लिए “New User? SignUp” पर क्लिक करना होगा।
- अब आप से पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, ओटीपी को बॉक्स में अंकित करके सबमिट कर दें, उसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको पूछी गई अपनी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दर्ज करनी है।
- अब आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी, जिसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Sewayojan से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
सेवायोजन क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार का एक पोर्टल है जहां पर बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की तलाश पूरी की जाती है।
उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
https://sewayojan.up.nic.in
सेवायोजन का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
0522-2638995/91-7839454211