CM Anuprati Coaching Scheme 2023
Government schemes

Rajasthan: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ, विशेषता और पात्रता

राजस्थान के छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए कई सारी योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है। ऐसे ही एक योजना के जरिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश लेने वाले या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के जरिए सरकार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्रों को परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ आवास और भोजन आदि के लिए सहायता राशि देगी।

इस योजना से किसी भी होनहार, जरूरतमंद मेधावी छात्र के परिवार की आर्थिक तंगी के कारण तैयारी अधूरी नहीं रहेगी। इस योजना में आवेदन करने वाले छात्रों का चयन उनकी 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो व्यावसायिक कोर्सेज में अध्ययनरत हैं या किसी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख या इससे कम है।

योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा और कोर्स को करने के लिए आर्थिक सहायता से मदद की जाए जिससे कि प्रतिभाशाली और मेधावी छात्र जो अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग फीस नहीं भर पाते हैं या किसी भी व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद भी उनके पास प्रवेश के लिए पर्याप्त फीस नहीं होती उन सभी को इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग और कोचिंग को पूरा करने के लिए सहायता दी जाएगी।

इतना ही नहीं जो छात्र अपने घर से दूर रह रहे हैं उन्हें आवास और भोजन के लिए भी ₹40000 की राशि दी जाएगी जिससे कि वह छात्र अपनी पढ़ाई को बिना किसी आर्थिक समस्या के बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रती योजना के अंतर्गत विभिन्न परीक्षाओं के लिए छात्रों की संख्या

  • सिविल सेवा परीक्षा के लिए 200 छात्र
  • आर एस एस और अधीनस्थ सेवा समिति प्रतियोगी

परीक्षा के लिए 500 छात्र

  • Reet के लिए 1500 छात्र
  • पे मैट्रिक्स लेवल 10, सब इंस्पेक्टर और इससे ऊपर की अन्य परीक्षाओं के लिए 800 छात्र
  • राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 से पे मैट्रिक्स 10 के लिए 1200 छात्र
  • कांस्टेबल परीक्षा के लिए 800 छात्र
  • इंजीनियरिंग मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 400 छात्र

योजना के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को लाभ दिया जायेगा।
  • राजस्थान के वह छात्र जो अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा या राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सरकार ₹50 हज़ार से ₹1लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना के जरिए प्रतिवर्ष लगभग 5000 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ केवल 1 वर्ष के लिए दिया जाएगा।
  • राजस्थान की सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 10हज़ार छात्रों को लाभांवित करने की मंजूरी दी गई है।

इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या है पात्रता?

  • इस योजना में आवेदन करने वाला छात्र राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • वह छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹8लाख या इससे कम है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने का प्रमाण पत्र
  • प्रतियोगी परीक्षा क्लियर करने का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको SSO की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा, यहां पर आपको लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • अगर आप का पंजीकरण पहले से पूर्ण है तो लॉगइन क्रैडेंशियल भरकर लोगिन कर लें और अगर आप का पंजीकरण पहले पूर्ण नहीं है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा तब ही लॉगिन कर सकेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको SJMS पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अगले पेज में अपना पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर user dashboard खुलेगा, यहां आपको योजनाओं की लिस्ट दिखेगी।
  • यहां आपको अनुप्रति योजना पर क्लिक करना होगा जिसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म को भर कर “सबमिट” पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन संख्या दिखाई देगी, इसे सेव कर लें।
  • इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

IIT और IIM के आवेदन पत्र का प्रिंट ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा, नीचे की तरफ “IIT IIM आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें” पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म pdf फॉर्मेट में खुलकर आएगा।
  • अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जायेगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से संबंधित कुछ ज़रूरी प्रश्न और उत्तर

  • आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

sje.rajasthan.gov.in

  • आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की कितनी आय निर्धारित की गई है?

वार्षिक आय ₹8लाख या उससे कम होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *