कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राशन कूपन योजना की शुरुवात की है | दिल्ली में सभी के पास राशन कार्ड नहीं है जिसके कारण सभी व्यक्ति को राशन नहीं मिल रहा है | इस समस्या को देखते हुआ दिल्ली सरकार ने राशन कूपन योजना की शुरवात की है जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा गरीब लोगों तक राशन की मदद पहुंचाया जा सके
इस अस्थायी राशन कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को राशन की दुकान से राशन उपलब्ध कराया जायेगा । दिल्ली राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है | राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है | तो आप दिल्ली सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कूपन ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
कैसे करे ई-कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन |
- आप https://ration.jantasamvad.org/ration/ लिंक पर जाये यह दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है
- आप मोबाइल OTP के जरिए login कर सकते है
- आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के विवरण, आधार नम्बर सहित, दर्ज करना होगा
- अपने परिवार के मुख्य सदस्य का आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा
- जब आपका ई-कूपन बन जायेगा , आपके मोबाइल पर एक आधिकारिक SMS आएगा
- ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए आपको SMS पर दिए गए लिंक पर जाना होगा
नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन या आधार कार्ड दिखा कर, आप राशन ले सकतें हैं