Rajasthan Government Schemes
Government schemes

राजस्थान सरकार की अनूठी पहल, इंदिरा रसोई योजना

इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक ढंग से बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था की जाती है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2023 क्या है? इंदिरा रसोई योजना  की विशेषताएं क्या है ? राजस्थान इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करने की समय प्रणाली क्या है ?

आज इस लेख में हम जानेंगे क्या है राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का पूरा समीकरण. राजस्थान सरकार की इस स्वर्णिम योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मात्र 17 रू की धनराशि देकर अपनी भूख आसानी से मिटा सकता है.

वर्तमान में इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत पूरे राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों मे लगभग 870 रसोई कार्यरत है.इस योजना का मुख्य लक्ष्य है उन लोगों तक पौष्टिक आहार पहुँचाना है जो साधारण भोजन से भी वंचित है. प्रदेश में ऐसे गरीब तबके को स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार कम से कम कीमत में देना ही इस योजना का मुख्य केंद्र बिंदु है. पर ऐसा भी नहीं है कि केवल गरीब आदमी को ही इस योजना के अंतर्गत भोजन मिले कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है.

आखिर क्या है इस योजना का इतिहास?

इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा कोई भूखा न सोए के संकल्प को सफल करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का शुभारंभ अगस्त 2020 में हुआ था l इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बड़े शहरों में 358 रसोइयों का संचालन सफल रूप से किया जा रहा है। योजना के मुख्य दो फायदे हैं सबसे पहला फायदा कि गरीब व्यक्ति को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिलता है और दूसरा यह है कि कई बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार का साधन भी मिलता है।  अगर बात करें भोजन की तो थाली में दाल ,सब्जी, चावल,रोटी और अचार प्रदान कराया जाता है हैं l इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत कोई भी भूखा व्यक्ति कम से कम पैसों में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठा सकता है हालांकि इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत गरीब व्यक्तियों के लिए दो समय की भोजन व्यवस्था कराई गई हैl

इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत मात्र ₹17 की धनराशि देकर आप सत सम्मान बैठकर एवं सुसज्जित रूप से  भोजन को ग्रहण कर सकते हैंl इस योजना का लाभ ना कि गरीब बल्कि राजस्थान राज्य का कोई भी नागरिक इस योजना का लुत्फ स्वादिष्ट भोजन करके उठा सकता है |

इंदिरा रसोई योजना की प्रमुख विशेषताएं

पाठक ध्यान दें अब हम आपको इस योजना का प्रारूप एवं मुख्य केंद्र बिंदुओं के बारे में नीचे दिए गए पॉइंट्स में बताएंगे

ये पॉइंट्स कुछ इस प्रकार है:

* इस योजना पर खर्च के लिए प्रतिवर्ष 100 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई हैl

* इस योजना के अंतर्गत हर एक व्यक्ति को सम्मान पूर्वक एक स्वच्छ स्थान पर बैठा कर भोजन परोसा जाएगा l

* इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को ₹8 की धनराशि लेकर शुद्ध स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार प्रदान कराया जाएगा l

* इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक थाली में ₹17 की धनराशि का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा l

* रसोई योजना के जरिए भोजन की शुद्र व्यवस्था शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अस्पताल आदि के नजदीक कराई जाएगी l

* इस योजना के अंतर्गत भोजन थाल में दाल ,सब्जी, रोटी, चावल और अचार परोसा जाएगा l

* ऑनलाइन एवं मोबाइल फोन पर संदेश के माध्यम से कूपन को प्रदान कराया जाएगा l

* इंदिरा रसोई योजना का लक्ष्य प्रतिदिन 1.34 लाख एवं प्रत्येक वर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों तक पौष्टिक आहार पहुंचाने का है

* पहले राज्य सरकार द्वारा 12 रूपये प्रति थाली की धनराशि का अनुदान दिया जाता था जिसमे 5 रूपये अनुदान की बढ़ोतरी की गई.जो कि इस प्रकार से अब अनुदान की धनराशि 17 रूपये हो गई है l

इंदिरा रसोई योजना की समय सारणी

पाठक ध्यान दें अब हम आपको इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत भोजन ग्रहण करने का  समय क्या है। इस बारे मे आपकी जानकारी के लिए बता दें इंदिरा रसोई में मूलत:  सुबह 8 : 30 बजे से दोपहर 1 : 00 बजे तक और शाम 5 : 00 बजे से शाम 8 : 00 बजे तक सम्मानित रूप से बैठकर  स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार प्रदान कराया जाता है। आप निम्न सारणी के माध्यम से समझ सकते है। ये सारणी कुछ इस प्रकार है –

दोपहर सुबह 8 : 30 बजे से दोपहर 1 : 00 बजे तक

शाम शाम 5 : 00 बजे से शाम 8 : 00 बजे तक

इंदिरा रसोई योजना का हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि उपर्युक्त लेख में हमने आपसे राजस्थान इंदिरा रसोई योजना से जुड़ी हर संभव जानकारी साझा की हैl अगर आप इन जानकारियों के अलावा किसी और प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 1800-1806-127 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *