सावधान आधार कार्ड बन सकता है आप के लिए बड़े नुकसान का खतरा जाने पूरा मामला अभी
Trending

सावधान आधार कार्ड बन सकता है आप के लिए बड़े नुकसान का खतरा जाने पूरा मामला अभी

आधार कार्ड धारक अपनी कार्ड की सुरक्षा के लिए आधार कार्ड पर एक प्लास्टिक की लेमिनेशन करवा लेते हैं और कुछ धारक प्लास्टिक कार्ड के ऊपर आधार कार्ड प्रिंट निकलवाते हैं। यदि आप भी ऐसा करते है तो आप सावधान हो जाए ।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड धारकों से कई बार आगाह कर चुकी है कि आधार कार्ड पर प्लास्टिक की लेमिनेशन करने से या पल्स्टिक कार्ड पे आधार का प्रिंट लेने से कार्ड का QR कोड काम करना बंद हो सकता है और आपकी निजी जानकारी चोरी होने का ख़तरा भी बन सकता है|


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का कहना है कि आधार कार्ड या इसका कटा हुआ भाग, सामान्य कागज पर इंटरनेट से निकाला गया प्रिंट आउट या एम आधार पूरी तरह से वैध है।

यदि किसी आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड खो चुका है तो धारक इसे बिना किसी शुल्क के मुफ्त में https://eaadhaar.uidai.gov.in से किसी भी समय डाउनलोड कर सकते हैं जोकि मान्य होगा

#Careful Aadhar card can become a big loss for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *