women atrocities
India

महिला अत्याचार के खिलाफ कारगर इन मोबाइल एप्स को अपने फ़ोन में जरुर रखें

महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए केवल क़ानूनी मदद काफी साबित नहीं हो रही है, ऐसे में टेक्नोलॉजी भी अब महिलाओं के लिए मददगार के रूप में कहीं न कहीं एक बड़ा हथियार साबित हो रहे हैं. हर स्मार्ट फोन यूजर लड़कियों और महिलाओं को जो शिक्षा और रोजगार के लिए अपना अधिकांश समय घर से बाहर व्यतीत करती हैं एवं कई बार उन्हें अपने घर वापस पहुँचने में काफी डेरी होती है ऐसे में उनके सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण नीचे दिये गए ऐप्स की जानकारी होने के साथ-साथ ये ऐप्स उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी होने चाहिए।

  • सेफ्टीपिन (Safetipin App)यह सबसे बेहतरीन महिला सेफ्टी ऐप्स में से एक है और यह पर्सनल सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इसके जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर्स, सेफ प्लेसेज के लिए डायरेक्शन जैसे फीचर्स इसे अन्य ऐप्स की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही यह यूजर्स को अनसेफ लोकेशन्स को पिन करने और दूसरों को मदद देने लायक भी बनाता है। अंग्रेजी के अलावा, यह ऐप हिंदी, बहासा और स्पेनिश भाषा में भी है।
  • रक्षा ऐप (Raksha App) यह एक बटन से लैस ऐप है जो संकट की स्थिति में यूजर की फैमिली को उसकी करंट लोकेशन के साथ अलर्ट भेजता है। इसमें यूजर्स उन संपर्कों का चयन कर सकते हैं जो लोकेशन को देखने में सक्षम होंगे। इसके अलावा ये ऐप इस तरह से काम करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है कि भले ही यूजर का फोन स्विच ऑफ हो या नॉन-ऑपरेटिव मोड में हो तब भी यूज़र अपने प्रियजनों को केवल तीन सेकंड के लिए वॉल्यूम की दबाकर अलर्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही रक्षा ऐप में एसओएस फंक्शन है जो यूजर के ऐसी जगह फंसने पर जहां मोबाइल डेटा या इंटरनेट नहीं है वहां से भी एसएमएस भेज सकता है।
  • विमेन सेफ्टी ऐप (Women Safety) यह ऐप महिलाओं की सेफ्टी की अन्य एप्लिकेशन की तरह ही मुश्किल में फंसे यूजर को सिर्फ एक बटन टैप करने के साथ ही उस जगह और स्थिति से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया है। यह ऐप गूगल मैप (Google Map) के लिंक के साथ ही यूजर की सभी डिटेल पूर्व-निर्धारित नंबर्स में भेजने की सुविधा भी देता है। ऐप मोबाइल फोन के फ्रंट और रियर कैमरे के इस्तेमाल से एक साथ दो फोटोज क्लिक कर सीधे सर्वर पर अपलोड करने के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसमें तीन कलर्ड बटन भी हैं जो यूजर को स्थिति की गंभीरता को चुनने में सक्षम बनाता है।
  • स्मार्ट 24×7 ऐप (Smart24x7) इस ऐप में यूजर्स के लिए कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं। यह ऐप न केवल भारत के विभिन्न राज्य के पुलिस विभागों द्वारा समर्थित है बल्कि यह महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। यह समस्याग्रस्त स्थिति में आपातकालीन संपर्कों को पैनिक अलर्ट भेजता है और साथ ही साथ आवाज को रिकॉर्ड करता है और पैनिक सिचुएशन के दौरान फोटो शेयर करता है जो पुलिस को भी भेजी जा सकती हैं।
  • हिम्मत ऐप (Himmat App) दिल्ली पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को हिम्मत ऐप (Himmat App) इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह एक फ्री सेफ्टी ऐप है। अपनी सभी डिटेल्स के साथ दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, यदि कोई यूजर किसी परेशानी वाली जगह या स्थिति में फंस जाती हैं तो यह ऐप उन्हें एसओएस अलर्ट भेजने के साथ ही लोकेशन डिटेल भेजने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन से ऑडियो वीडियो सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसमिटेड किया जा सकता है। इससे खतरे की सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही वक्त में वहां पहुंचने में सक्षम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *