Health India National Public Interest Updates

दिल्ली सरकार के अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिकों में 450  प्रकार की जांच मुफ्त

दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए एक जनवरी 2023 से सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों और मोहल्ला क्लीनिकों में 450 तरह की जांच मुफ्त में होंगी. वर्तमान समय में 212 जांच अभी तक निःशुल्क की जा रही है. जबकि इसके अतिरिक्त 238 निःशुल्क जांच की मंजूरी दिल्ली मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दे दी.

दिल्ली सरकार के इस कदम से सामान्य बीमारियों के अतिरिक्त सर्वाइकल कैंसर, टीबी, हेपेटाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों की भी निःशुल्क जांच हो सकेगी. इसके अतिरिक्त दैनिक जीवन से जुडी बीमारियों की जांच हेतु डायबिटीज प्रोफाइल, कार्डियक प्रोफाइल, डायलिसिस प्रोफाइल की भी जांच अब हो सकेगी.

वर्तमान में दिल्ली सरकार के 522 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक हैं वहीँ 21 पालीक्लिनिक और 201 डिस्पेंसरी चलायी जा रही हैं. इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सूचीबद्ध की गयी सभी जांचे मुफ्त में होंगी. इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों में सभी  के लिए सारी जांच, दवाएं और ऑपरेशन को भी मुफ्त कर दिया गया है.      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *