लॉक डाउन में भी ले सकते प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ
Government schemes Public Interest Updates

लॉक डाउन में भी ले सकते प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ

नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2015 में मुद्रा योजना की घोषणा कर दी थी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अब तक की सबसे सफल योजनाओं में गिनी जाती है, मुद्रा योजना का उद्देश्य छोटे उद्यम शुरू करने के लिए लोगों को छोटी रकम जैसे 50,000 से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का लोन दिया जाता है |

किन बैंकों से ले सकते हैं लोन ?

योजना के शुरूआती दौर में लगभग सभी बैंकें मुद्रा लोन दे रही थी लेकिन समय व्यतीत होने के साथ-साथ लोन देने में बैंकों की संख्या में कमी आई है परन्तु अभी भी आपको मुद्रा लोन आसानी से मिल जायेगा यदि आपके जरुरी कागजात पूरे हैं, वर्तमान समय में निम्नलिखित बैंक मुद्रा योजना के तहत लोन दे रहे हैं

  1. Oriental Bank of Commerce
  2. ICICI Bank
  3. Kotak Mahindra Bank
  4. Standard Chartered Bank
  5. Indian Bank
  6. State Bank of Patiala
  7. Bank of India
  8. Central Bank of India
  9. IDBI Bank
  10. Citibank
  11. HDFC Bank
  12. Indusind Bank
  13. Dena Bank
  14. State Bank of Bikaner and Jaipur
  15. State Bank of Travancore
  16. Canara Bank
  17. Allahabad Bank
  18. Vijaya Bank
  19. Karur Vysya Bank
  20. UCO Bank
  21. Bank of Baroda
  22. Union Bank of India
  23. Tamilnad Mercantile Bank
  24. Indian Overseas Bank
  25. South Indian Bank
  26. Bank of Mahrashtra
  27. State Bank of Hyderabad
  28. HDFC Bank
  29. State Bank of India

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ

मुद्रा योजना की सबसे प्रमुख खासियत आपको बिना गारंटी के लोन दिया जाता है, इसके अतिरिक्त आपको कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नही देना पड़ता है, मुद्रा योजना में सामान्यतः 5 वर्ष तक का समय दिया जाता है लोन चुकाने के लिए परन्तु इसे आगे भी बढाया जा सकता है | एक और जरुरी बात कि लोन की अनुमति होने के बाद आपको पैसे या खाते में कोई रुपया नही आता है, लोन के अप्रूव होने के बाद आपको एक कार्ड मिलेगा जिसकी मदद से लोन लेने वाला व्यक्ति खर्च कर सकता है |

कौन और कैसे ले सकता है लोन ?

सबसे पहले आपको बता दे कि ये लोन कौन लोग ले सकते हैं तो इसे स्पष्ट है कि कोई भी व्यक्ति अपना निजी या साझेदारी पर व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है | अब बात रही कि कैसे ले सकते हैं तो मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या निजी बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे.

ब्याज दर ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत ब्याज दर का प्रतिशत बिलकुल भी निश्चित नहीं हैं, ब्याज दरों पर निर्णय बैंक अपने अनुसार तय करते हैं, सभी बैंक अलग-अलग मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूलते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति क्या है और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर ही ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% है.

तीन तरह का है मुद्रा लोन

· शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

· किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

· तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *