कोरोना वायरस के बीच उत्तर प्रदेश सरकार छोटे कारोबारियों को बिजनेस बढ़ाने में आर्थिक मदद करेगी. छोटे कारोबारियों को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार 5 लाख रुपए तक की मदद करेगी . MSME को नई ‘स्टार्ट अप नीति 2020’ के अंतर्गत मार्केटिंग के लिए सहायता देने के लिए यह फैसला लिया गया है.
भारत सरकार ने MSME सेक्टर को मजबूत करने के लिए मदद देने का ऐलान किया है |
यूपी सरकार इस नीति को जल्द से जल्द लागू करने वाली है, जिससे पूरे प्रदेश में कारोबार को को बड़े पैमाने पर रफ़्तार मिलेगा . अपर मुख्य सचिव (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी) आलोक कुमार के अनुसार नई नीति के अंतर्गत MSME के लिए 5 लाख रूपये तक कारोबार की मार्केटिंग करने के लिए मदद दी जाएगी
आलोक कुमार के मुताबिक IT एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग नए स्टार्ट अप और MSME के वेंचर कैपिटल फंडिंग में मदद के लिए Sidbi (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के साथ मिलकर काम कर रहा है. IT की मदद से लगभग सभी जिला उद्योग केन्द्र ऑनलाइन हैं और MSME द्वारा जिला उद्योग केन्द्र को लेटर भरकर ऑनलाइन देने के बाद 72 घंटे में ही सुविधाएं मिलती हैं.
कुमार के मुताबिक आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग नए स्टार्ट अप और MSME के वेंचर कैपिटल फंडिंग में मदद करने के लिए Sidbi के साथ काम कर रही है. आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की सहायता से लगभग प्रदेश के सभी जिला उद्योग केन्द्र ऑनलाइन हैं और MSME द्वारा जिला उद्योग केन्द्र को लेटर भरकर ऑनलाइन देने के बाद 72 घंटे में ही सुविधाएं मिलती हैं.